Published 22:44 IST, November 28th 2024
SC पहुंचा संभल मस्जिद विवाद, सर्वे के आदेश को मुस्लिम पक्ष ने दी चुनौती; शुक्रवार को सुनवाई
याचिका में कहा कि सिविल कोर्ट ने एकतरफा सर्वेक्षण के आदेश पारित किया और उसी दिन सर्वे भी किया गया, जिसमें बहुत जल्दबाजी की गई।
Advertisement
Sambhal Jama Masjid Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही मस्जिद-मंदिर का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। मस्जिद के सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने SC का रुख किया है। मस्जिद समिति ने कोर्ट में याचिका दायर कर सिविल जज के आदेश और किसी दूसरे सर्वेक्षण के आदेश पर भी रोक लगाने की भी मांग की।
साथ ही सर्वे की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में जमा किए जाने की मांग भी की गई है। इसके अलावा यथास्थिति को बनाए रखने की भी बात भी इस याचिका में कही गई है।
कल होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
संभल मस्जिद कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल याचिका में कहा कि सिविल कोर्ट ने एकतरफा सर्वेक्षण के आदेश पारित किया और उसी दिन सर्वे भी किया गया, जिसमें बहुत जल्दबाजी की गई। मामले में सुनवाई शुक्रवार (29 अक्टूबर) को सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजीव कुमार की बेंच इस मामले को सुनेगी।
याचिका में कही ये बात
SC में दायर याचिका में मुस्लिम समिति ने सर्वे का आदेश देने से पहले उन्हें नोटिस न जारी करने की भी बात कही। समिति ने कहा कि न तो उन्हें नोटिस जारी किया गया और न ही प्रभावित पक्षों से जवाब मांगा गया। मस्जिद कमेटी और राज्य दोनों से जवाब नहीं मांगा गया।
याचिका में कहा कि जिस तरह से इस मामले में सर्वेक्षण का आदेश दिया गया और कुछ अन्य मामलों में आदेश दिया गया है, उसका देशभर में हाल ही में पूजा स्थलों के संबंध में दायर किए गए कई मामलों पर प्रभाव पड़ेगा। ऐसे आदेशों से सांप्रदायिक भावनाएं भड़कने, कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने और देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नुकसान पहुंचेगा।
संभल में मस्जिद के सर्वे पर बवाल
गौरतलब है कि संभल में शाही जामा मस्जिद- हरिहर मंदिर को लेकर विवाद छिड़ा है। हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह जामा मस्जिद है, वहां श्री हरिहर मंदिर मौजूद था। इसको लेकर मामला कोर्ट तक पहुंचा और फिर मस्जिद के सर्वे का आदेश भी दिया गया।
कोर्ट के आदेश पर दो बार 19 और 24 नवंबर को मस्जिद का सर्वे हुआ। रविवार (24 नवंबर) को सर्वे के लिए टीम गई थी जिसक विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं इस दौरान दंगाई सीधा पुलिस से भिड़ गए और जमकर पथराव किया। हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 सुरक्षाकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। मामले में अब प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। अबतक 28 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid History: 16वीं शताब्दी की संभल जामा मस्जिद का पूरा इतिहास, क्या है विवाद की जड़?
Updated 23:53 IST, November 28th 2024