अपडेटेड 13 April 2025 at 23:34 IST
LIVE UPDATES/ मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद केंद्रीय बल की तैनाती, शुभेंदु अधिकारी बोले- बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं
India News Live: मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद शांति व्यवस्था बहाल करने की कोशिशें जारी है। केंद्र सराकर ने BSF की 5 और कंपनियां वहां तैनात कर दी। हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई। तूफान और बारिश की वजह से हरियाणा के कई जिलों में गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान हुआ है। RSS प्रमुख मोहन भागवत 5 दिवसीय कानपुर दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर हैं।
- भारत
- 18 min read

India News Live: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद हालातों पर काबू पाने के लिए वहां 300 कर्मियों के अलावा 5 और BSF जवानों की तैनाती कर दी गई है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने हिंसा प्रभावित जगह पर केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया था। हिंसा में अबतक 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। RSS प्रमुख मोहन भागवत 5 दिवसीय कानपुर दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल में हैं। वह यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं, गुजरात कांग्रेस ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने संगठन सृजन अभियान के तहत 41 राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों और 183 प्रदेश पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
13 April 2025 at 23:34 IST
कोई भी राज्य सरकार केंद्र सरकार के कानून के खिलाफ नहीं जा सकती- सुधांशु त्रिवेदी
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर कहा, "...कोई भी राज्य सरकार केंद्र सरकार के कानून के खिलाफ नहीं जा सकती। अगर वे ऐसा कह रहे हैं तो संविधान खतरे में है। यह बाबासाहेब के संविधान का अपमान है..."
13 April 2025 at 23:34 IST
बैसाखी के अवसर पर तवी नदी के तट पर भव्य आरती की गई
जम्मू: बैसाखी के अवसर पर तवी नदी के तट पर भव्य आरती की गई। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।
Advertisement
13 April 2025 at 23:34 IST
ममता बनर्जी धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं- अधीर रंजन चौधरी
मुर्शिदाबाद के बरहामपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा, "हम सभी जानते हैं कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नाटक कर रही हैं, वह धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं। बंगाल सरकार भाजपा को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का मौका दे रही है और इससे किसको फायदा होता है? टीएमसी और भाजपा को इससे फायदा होता है। मेरा मानना है कि दंगे वहीं होते हैं जहां सरकार चाहती है। एक बार गोधरा में ऐसा हुआ क्योंकि सरकार चाहती थी। यह बंगाल में भी हो रहा है क्योंकि सरकार चाहती है..."
13 April 2025 at 21:03 IST
आकाश आनंद की BSP में वापसी
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के भतीजे और बसपा के पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की पार्टी में वापसी हो गई है। इसकी जानकारी मायावती ने ट्वीट कर दी।
Advertisement
13 April 2025 at 21:02 IST
आकाश आनंद ने बुआ मायावती से मांगी माफी
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के भतीजे और बसपा के पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सार्वजनिक रूप से अपनी बुआ मायावती से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने माफीनामे का एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। आकाश आनंद ने बसपा सुप्रीमो से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगने के साथ ही एक बार फिर से पार्टी में काम करने का मौका मांगा है। आकाश आनंद ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा-"बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार रही मुख्यमंत्री और लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद बहन कुमारी मायावती को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।"
13 April 2025 at 21:01 IST
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को लाइट बांग्लादेश बना दिया- सुकांता मजूमदार
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी स्थिति ऐसी नहीं है कि हिंदू सिर उठाकर आजादी से रह सकें। मुर्शिदाबाद जिले से भागकर शरणार्थी के रूप में मालदा गए लोग अभी भी लौटने को तैयार नहीं हैं... बंगाल के हिंदू समझ गए हैं कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को लाइट बांग्लादेश बनाने में सफल हो गई हैं। लोगों को एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से लड़ना होगा। हम वादा करते हैं कि भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को सीधे तौर पर बाहर निकालने की जिम्मेदारी भाजपा सरकार और पुलिस की होगी..."
13 April 2025 at 19:40 IST
पंजाब पुलिस काम कर रही है वह जायज नहीं है- अमरिंदर सिंह राजा वारिंग
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पंजाब के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर कहा, "जानबुझकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर दबाव बनाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई की है... आप दबाव की राजनीति करना चाहते हैं, आप डराना चाहते हैं?... मैं पुलिस से कहना चाहता हूं कि जिस प्रकार पंजाब पुलिस काम कर रही है वह जायज नहीं है, ऐसा लगता है कि आप पंजाब पुलिस हो ही नहीं... पाकिस्तान से किसके कनेक्शन है या नहीं यह जनता सब जानती है, आपके(भगवंत मान) कहने से कुछ नहीं होगा..."
13 April 2025 at 19:38 IST
बिहार में अब परिवारवाद और जंगलराज बिहार में नहीं लौटेगा- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "...90 के दशक में राजद के कुशासन, हत्या, लूट, बेरोजगारी के कारण लोग बिहार से पलायन कर गए और आज 10-15 लाख लोग गुजरात में काम करते हैं... मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि बदले हुए बिहार को देखें, आने वाले चुनाव में कोई लुटेरा बिहार में भ्रम पैदा न कर सके... इनका (तेजस्वी यादव) लालटेन पलायन कर गया, अब बिहार में बिजली है... प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को घर, शौचालय, पानी, बिजली, गैस चूल्हा, 5 किलो अनाज दिया है, इन्हें यह नहीं दिखेगा... ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखें, बिहार कभी राजद, महागठबंधन को स्वीकार नहीं करेगा... बिहार में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी...अब परिवारवाद और जंगलराज बिहार में नहीं लौटेगा।"
13 April 2025 at 19:37 IST
मुर्शिदाबाद के हिंदू लोग अपना घर छोड़कर जा रहे- सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "डिवीजनल बेंच ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए CAPF को पूरी आजादी दी है। ममता बनर्जी के लिए यह शर्म की बात है कि मुर्शिदाबाद के हिंदू लोग अपना घर छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए मालदा जा रहे हैं... यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है... यहां न नौकरी, न स्वास्थ्य, न शिक्षा व्यवस्था है, सिर्फ वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण है... हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाता है, हिंदुओं की हत्या की जाती है, हिंदुओं की दुकानें लूटी जाती हैं, हिंदुओं के मंदिर तोड़े जाते हैं और आप कह रहे हैं कि हिंदू भड़का रहे हैं... चुनाव के समय चुनाव आयोग को राष्ट्रपति शासन में चुनाव कराना चाहिए... हम जिहादियों से लड़ने के लिए तैयार हैं... लेकिन बंगाल में बिना राष्ट्रपति शासन के चुनाव नहीं हो सकते... जहां हिंदू 50% से कम हैं, ये लोग उस बूथ पर हिंदुओं को वोट नहीं देने देंगे चुनाव की पूर्व संध्या पर चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करनी चाहिए..."
13 April 2025 at 17:59 IST
ओम बिरला ने बैसाखी के अवसर पर अगमगढ़ साहिब गुरुद्वारे में प्रार्थना की
राजस्थान: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बैसाखी के अवसर पर अगमगढ़ साहिब गुरुद्वारे में प्रार्थना की।
13 April 2025 at 17:58 IST
बाबा साहब अंबेडकर ने सभी को समानता का अधिकार दिया - टीकाराम जूली
कांग्रेस विधायक और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, "... हम बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं। बाबा साहब अंबेडकर ने सभी को समानता का अधिकार दिया है... वे चाहते थे कि सामाजिक और राजनीतिक समानता आएं... भाजपा और RSS की सोच पहले भी बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ थी और आज भी दलितों के खिलाफ है... ये(भाजपा) चाहते हैं कि जाति, धर्म, समुदाय आपस में एक दूसरे से लड़ते रहें..."
13 April 2025 at 17:57 IST
रणदीप सुरजेवाला ने बाबा साहब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की
हरियाणा: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने 'संविधान बचाओ - अधिकार बचाओ' सम्मेलन में बाबा साहब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।
13 April 2025 at 17:00 IST
वक्फ संशोधन अधिनियम संविधान के अनुच्छेद 25-28 के खिलाफ - सुप्रियो भट्टाचार्य
JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर कहा, "... वक्फ संशोधन अधिनियम संविधान के अनुच्छेद 25-28 के खिलाफ है। अगर हम वक्फ की जमीनों की बात करें तो जमीन हमेशा राज्य का विषय होती हैं... प्रत्येक राज्य सरकार जमीन के मामले में हितधारक होती है। आप(सरकार) हमारे लिए कोई संशोधन लाते हैं और हमसे बात ही नहीं करते तो हम आपकी बात क्यों मानेंगे?.. हम इसके खिलाफ हैं..."
13 April 2025 at 16:59 IST
वक्फ संशोधन समाज या मुसलमानों के लिए सही नहीं- महमूद मदनी
वक्फ संशोधन अधिनियम पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी ने कहा, "यह वक्फ का मामला नहीं बल्कि राजनीति है। मुसलमानों के नाम पर, कभी मुसलमानों को गाली देकर या मुसलमानों का हमदर्द बनकर दुर्भावना के साथ इस अधिनियम को लागू किया गया... यह अधिनियम या संशोधन देश, समाज या मुसलमानों के लिए सही नहीं है..."
13 April 2025 at 16:58 IST
पश्चिम बंगाल: SSC शिक्षकों की नौकरी जाने को लेकर भाजपा नेताओं का प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल: राज्य में हिंसा और SSC शिक्षकों की नौकरी जाने को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार(TMC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार और अन्य नेता मौजूद रहे।
13 April 2025 at 15:57 IST
चंद्रबाबू नायडू ने लोगों को धोखा दिया - इमरान प्रतापगढ़ी
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "यह प्रोग्राम आपसी सौहार्द की एक अच्छी कोशिश थी। देश के अलग-अलग हिस्से से लोग आए थे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लोगों को धोखा दिया और भाजपा का समर्थन किया, आंध्र प्रदेश की जनता को इसकी उम्मीद नहीं थी। मुझे लगता है कि भविष्य में चंद्रबाबू नायडू को जवाब देना होगा कि वह इतनी जल्दी कैसे भूल गए कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में गठबंधन की बैठकों या राजनीतिक मंचों से क्या कहते थे..."
13 April 2025 at 15:56 IST
एस जयशंकर ने बवेरिया के मंत्री-राष्ट्रपति मार्कस सोडर से मुलाकात की
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बवेरिया के मंत्री-राष्ट्रपति मार्कस सोडर से मुलाकात की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "जर्मनी और यूरोपीय संघ के साथ भारत के सहयोग को मजबूत करने में बवेरिया के योगदान पर चर्चा की। खास तौर पर प्रौद्योगिकी और प्रतिभा प्रवाह पर ध्यान केंद्रित किया। यूरोपीय विकास, ट्रांस-अटलांटिक संबंधों और इंडो-पैसिफिक पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया"
13 April 2025 at 15:55 IST
गाजियाबाद: वृंदावन गार्डन के गोदाम में आग लगी
गाजियाबाद: साहिबाबाद के वृंदावन गार्डन के गोदाम में आग लगी, यह टंकी और प्लास्टिक के पाइप बनाने वाला गोदाम था। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
13 April 2025 at 14:54 IST
कांग्रेस पार्टी का दोहरा चरित्र शुरू से रहा है- बिहार BJP अध्यक्ष
मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "ये सब राजनीतिक दुकानदारी है। कांग्रेस पार्टी का दोहरा चरित्र शुरू से रहा है। इस देश के प्रत्येक व्यक्ति का भला हो, इसकी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है।"
13 April 2025 at 14:53 IST
ममता बनर्जी के बयान पर क्या बोले प्रह्लाद जोशी?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वक्फ संशोधन अधिनियम पर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "यह एक केंद्रीय कानून है और अब तक जो कुछ भी किया गया है वह 2013 के अधिनियम के बाद किया गया है, सभी को इसे लागू करना होगा, कोई विकल्प नहीं है। वहां (मुर्शिदाबाद) जो भी कानून और व्यवस्था की स्थिति है, उसे ठीक से संभालना होगा। वे दिन-रात एक खास धर्म यानी हिंदू समुदाय से जुड़े लोगों की हत्या कर रहे हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। उन्हें स्थिति को नियंत्रण में लाना चाहिए और सभी को इसे लागू करना होगा, इसमें कोई सवाल ही नहीं है।"
13 April 2025 at 14:51 IST
हालात सुधर रहे हैं- मुर्शिदाबाद हिंसा पर जंगीपुर SP आनंद रॉय
मुर्शिदाबाद हिंसा पर जंगीपुर SP आनंद रॉय ने कहा, "हालात काफी बेहतर हैं, हालात सुधर रहे हैं। कई अफ़वाहें फैली हैं, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अफ़वाहों पर ध्यान न दें। हमने कल कई लोगों को गिरफ़्तार किया है और प्रक्रिया जारी है। हम बाकी उपद्रवियों को भी गिरफ़्तार करेंगे।"
13 April 2025 at 13:54 IST
गुवाहाटी के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का उद्घाटन
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "आज हमने गुवाहाटी के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का उद्घाटन किया है। अब से मरीज यहां कैंसर के लिए रोबोटिक सर्जरी करा सकेंगे। भारत सरकार द्वारा दिए गए 15 करोड़ रुपये से हमने यहां भारत में बनी रोबोटिक सर्जरी मशीन लगाई है।"
13 April 2025 at 13:53 IST
बंगाल में मुस्लिम लीग का काम TMC कर रही है- तरुण चुघ
BJP नेता तरुण चुघ ने कहा, "पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ हिंसा में 3 लोगों के मारे जाने के बाद भी ममता बनर्जी की रहस्यमय चुप्पी शर्मनाक है, घोर निंदनीय और कष्टदायक है। ममता सरकार अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के नाम पर हिंदूओं की सुरक्षा से लगातार समझौता करती आ रही हैं। आज उनकी छवि एक आधुनिक जिन्ना के रूप में स्थापित हो चुकी है और उनकी पार्टी मुस्लिम लीग का काम कर रही है। आज की घटनाएं 40 के दशक के मुस्लिम लीग के एक्शन की तरह है। तब भी सत्ता में बैठे लोगों ने आंखों में पट्टी बांध रखी थी। आज बंगाल में मुस्लिम लीग का काम TMC कर रही है। जो जिन्ना कर रहे थे वो ममता बनर्जी कर रही हैं।"
13 April 2025 at 13:52 IST
CM मोहन यादव ने किया अमित शाह का स्वागत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया।
13 April 2025 at 12:56 IST
मुर्शिदाबाद हिंसा पर RJD सांसद मनोज कुमार झा का बयान
RJD सांसद मनोज कुमार झा ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा, "जो कुछ हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है... यह नहीं होना चाहिए। मैं अपने दल की ओर से प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह करूंगा कि शांतिपूर्ण प्रतिरोध हो। गांधी जी हमें जो बताकर गए हैं, उस रास्ते पर चलें। मामला न्यायालय में है... मेरा दल भी याचिकाकर्ता है..."
13 April 2025 at 12:23 IST
भीम संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित 'भीम संवाद' कार्यक्रम में शामिल हुए।
13 April 2025 at 12:22 IST
मुर्शिदाबाद हिंसा पर केसी त्यागी का बयान
JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "मुर्शिदाबाद की घटना ने सारे देश को अचंभित और दुखी किया है। जिस तरह की घटना वहां की सड़कों पर हुई, निहत्थे लोगों को पीटा गया, गोली चलाई गई लोग मारे गए इससे पूरा देश स्तब्ध है। केंद्रीय बलों के बगैर वहां शांति हो पाएगी ऐसा अब मुश्किल लगता है... बंगाल में वक्फ एक्ट को लागू नहीं किया जाएगा ये राज्य का अधिकार है लेकिन उसकी आड़ में निहत्थे लोगों को मारना पीटना असंवैधानिक हैं।"
13 April 2025 at 11:42 IST
IED विस्फोट में शहीद हुए जवान को CM सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नक्सल विरोधी अभियान में जान गंवाने वाले जवान सुनील धान को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "सुनील धान जी की नक्सलियों के मुठभेड़ में मृत्यु हो गई है। प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। बड़ी मजबूती के साथ हमारे जवान आगे बढ़ रहे हैं। ये समस्या पूरे देश के लिए है... इस दौरान हमारे कई जवान शहीद हुए। उनके बदौलत एक सफल ऑपरेशन की ओर आगे बढ़ रहे हैं। ये घटना जाया नहीं जाएगी। मुहिम को हम अंत तक पहुंचाएंगे। इस दुख की घड़ी में हम सब उनके परिवार के साथ हैं।"
13 April 2025 at 11:18 IST
मुर्शिदाबाद हिंसा के मामले में अबतक 150 गिरफ्तारियां
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद हिंसा के सिलसिले में अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और समसेरगंज, धुलियान, मुर्शिदाबाद में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
13 April 2025 at 10:20 IST
बैसाखी पर आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे CM सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैसाखी के अवसर पर आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे में प्रार्थना की।
13 April 2025 at 10:20 IST
गुना में पथराव की घटना पर ASP का बयान
हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुई घटना पर गुना ASP मान सिंह ठाकुर ने कहा, "हम रात से ही पूरे इलाके पर नजर रखे हुए हैं, और स्थिति नियंत्रण में है। हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करेंगे। हमने कुछ लोगों को चिह्नित किया है, हमने फुटेज देखी है, कुछ को हिरासत में लिया गया है..."
13 April 2025 at 10:01 IST
PM मोदी ने दी बैसाखी की बधाई
PM मोदी ने देशवासियों को बैसाखी की बधाई दी।
13 April 2025 at 09:22 IST
मनसुख मंडाविया समेत कई नेताओं ने दी डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल और अन्य ने पटना से जय भीम पद यात्रा शुरू करते हुए भारत माता और डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
13 April 2025 at 09:21 IST
मंडी में बस पलटने से 30 से ज्यादा लोग घायल
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर मंडी के पास सुबह करीब 4:00 बजे एक पर्यटक बस पलट गई। एएसपी मंडी में सागर चंद्र ने बताया कि दुर्घटना के समय बस कसोल (कुल्लू-मनाली) जा रही थी। कुल 31 यात्री (ड्राइवर और कंडक्टर सहित) घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। छह अन्य को गंभीर चोटें आईं, जबकि शेष यात्रियों को मामूली चोटें आईं। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति से गाड़ी चलाना हो सकता है।
13 April 2025 at 09:17 IST
'जय भीम पदयात्रा' में शामिल हुए CM विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली भीम राव अंबेडकर की जयंती से पहले 'जय भीम पदयात्रा' में हिस्सा लिया।
13 April 2025 at 08:31 IST
ममता बनर्जी के बयान पर क्या बोले CM विष्णु देव साय?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वक्फ संशोधन अधिनियम पर दिए बयान पर कहा, "यदि भारतीय संसद द्वारा कोई कानून पारित किया जाता है, तो वह पूरे देश के लिए होता है और हर राज्य को उसका पालन करना होता है।"
13 April 2025 at 08:21 IST
बैसाखी पर हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बैसाखी के अवसर पर अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
13 April 2025 at 08:20 IST
CM रेखा गुप्ता ने वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा, "आज दिल्ली सरकार द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर वॉकथॉन का आयोजन किया गया है। वॉकथॉन में सैकड़ों बच्चों ने सहभागिता की है। हम ये मानते हैं कि बाबा साहब कहने के व्यक्तित्व नहीं थे जीने के व्यक्तित्व थे। आज के समय में अपने कर्मों के माध्यम से उनको याद किया जाए और जिया जाए। दिल्ली सरकार बाबा साहब के दिखाए हुए रास्तों और सिद्धांतों की अनुपालना करते हुए काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है ...हम बाबा साहब के चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हैं।"
13 April 2025 at 07:33 IST
दिल्ली में 'रन फॉर ए गर्ल चाइल्ड' को दिखाई हरी झंडी
भारतीय पेशेवर पहलवान योगेश्वर दत्त ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सेवा भारती द्वारा आयोजित 'रन फॉर ए गर्ल चाइल्ड' को झंडी दिखाई।
13 April 2025 at 07:32 IST
अमित शाह का भोपाल दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल के दौरे पर रहेंगे, जहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह दूध और डेयरी उत्पादों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। गृह मंत्री दोपहर डेढ़ बजे "राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन" को संबोधित करेंगे।
13 April 2025 at 07:32 IST
मुर्शिदाबाद में BSF जवानों की तैनाती
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हुए उग्र प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। राज्य पुलिस के अभियानों में मदद करने के लिए BSF की 5 अतिरिक्त कंपनियां मुर्शिदाबाद में तैनात की गई है। हाई कोर्ट ने इससे पहले बड़ा आदेश देते हुए हिंसा वाले क्षेत्रों में केंद्रीय बलों (CRPF and CAPF) की तैनाती का आदेश दिया है। मुर्शिदाबाद में पहले से ही BSF के 300 जवान तैनात हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 07:41 IST