पब्लिश्ड 20:00 IST, September 5th 2024
'TMC राज में महिलाओं का खून और कोई एक्शन नहीं, विधेयक ढोंग है', ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीखा प्रहार
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी और मुख्यमंत्री के राज में महिलाओं का खून किया जाता है।
Kolkata Rape-Murder Case: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप-हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर करारा प्रहार किया है। सिंधिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में डर और हिंसा का माहौल है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी और मुख्यमंत्री के राज में महिलाओं का खून किया जाता है। कोई एक्शन नहीं, पूरी तरह फरेब कर लोगों को बचाने की कोशिश की जाती है।
पश्चिम बंगाल में महिला, व्यापारी, युवा, आम आदमी सुरक्षित नहीं- ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में महिला, व्यापारी, युवा, आम आदमी सुरक्षित नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जो कदम उठाया है, उनके परिजनों को न्याय मिल पाएगा। पश्चिम बंगाल विधानसभा में अपराजिता विधेयक पारित कर ढोंग रचा जा रहा है।
लॉकेट चटर्जी ने ममता पर लगाए गंभीर आरोप
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि जिस मामले को लेकर संदीप घोष को क्लीन चिट मिली थी उसी मामले में संदीप घोष को हिरासत में लिया गया है आखिर यह कैसे मुमकिन है? यानि यह सरकार का किया हुआ है, क्या उनके ऊपर ममता बनर्जी का हाथ है? और अब संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। संदीप घोष एक रैकेट चला रहे थे, बॉडी ऑर्गन का रैकेट, डेड बॉडी का रैकेट चलाया जा रहा था। स्टूडेंट को पास कराने के लिए भी 10-15 लाख रुपये लेकर पास कर देते थे। इनके साथ पूरी टीम है और इसके तार कालीघाट (CM ममता बनर्जी) से जुड़े हैं।
मुख्यमंत्री से पूछताछ कर लीजिए सच सामने आ जाएगा- लॉकेट चटर्जी
बीजेपी नेता ने कहा कि आप सबसे पहले मुख्यमंत्री से पूछताछ कर लीजिए सच सामने आ जाएगा। सबूत के दबाने की कोशिश की जा रही है यह एक ऑर्गेनाइज्ड क्राईम है, जिसको ढकने के लिए पूरी कोशिश की गई। एक के बाद एक करके इसको दबाने का प्रयास किया गया।
अपडेटेड 20:00 IST, September 5th 2024