Published 09:04 IST, December 24th 2024
BIG BREAKING: शॉर्ट सर्किट के बाद सिंगर शान की बिल्डिंग की लगी भयंकर आग, मौके पर दमकम की गाड़ियां
मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान के मुंबई के बांद्रा स्थित इमारत में सुबह भयानक आग लग गई। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ।
मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान के मुंबई के बांद्रा स्थित इमारत में सुबह भयानक आग लग गई। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि सूचना पाकर दमकल की दो गाडि़यां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने में जुट गई हैं। घटना में अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।
दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात ये है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। हालांकि, सिंगर की बिल्डिंग में आग लगने की खबर सामने आते ही उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे। बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग लगने के दौरान सिंगर शान अपने घर पर ही मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक बांद्रा वेस्ट में फॉर्च्यून एन्क्लेव की घटना है। यहां 7वीं मंजिल में आग लग गई। इसी बिल्डिंग में 11वीं मंजिल पर शान भी रहते हैं।
वर्कफ्रंट पर सिंगर शान
अब अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो, बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स में शामिल शान अपना कॉन्सर्ट कर रहे हैं। 2 दिन पहले उन्होंने बैंग्लोर में अपना कॉन्सर्ट आयोजित किया था। सिंगर ने अपने कॉन्सर्ट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का उनके प्यार के लिए आभार जताया था। शान को गोल्डन वॉइस ऑफ इंडिया कहा जाता है। उन्होंने करियर की शुरुआत विज्ञापनों में जिंगल्स से की थी। फिर बॉलीवुड में आए और एक के बाद एक हिट गाने गाते चले गए।
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: सुबह-सुबह पीलीभीत में एनकाउंटर, तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर; AK-47 और पिस्टल बरामद
Updated 11:11 IST, December 24th 2024