sb.scorecardresearch

Published 21:21 IST, November 1st 2024

Mumbai: मौत का Live Video देख कलेजा मुंह को आ जाएगा, तेज रफ्तार साइकिल गेट से टकराई; नाबालिग की मौत

Mumbai: मुंबई से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है, यहां एक लापरवाही ने नाबालिग की जान ले ली। स्टंट करने के चक्कर में 3 सेकेंड के अंदर ही नाबालिग की मौत हो गई।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

Mumbai : सपनों के शहर मुंबई से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है, यहां एक लापरवाही ने नाबालिग की जान ले ली। स्टंट करने के चक्कर में 3 सेकेंड के अंदर ही नाबालिग लड़के की मौत हो गई। लड़के की मौत की पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक दो लड़के गली से गुजर रहे होते हैं तभी सामने एक लड़का तेज रफ्तार साइकिल लेकर आता है, उसे देख राह चलते दो युवक साइड हट जाते हैं और अगले ही पल साइकिल सवार लड़का दीवार से जा टकराता है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है। राहगीर कुछ समझ पाते तब तक तो लड़का दीवार में टकरा चुका था।

स्टंट के चक्कर में चली गई जान!

मुंबई में साइकिल सवार नाबालिग को स्टंट करना महंगा पड़ा. वह तेज रफ्तार साइकिल को कंट्रोल नहीं कर सका और साइकिल दीवार से जा टकराई। साइकिल की रफ्तार इतनी ज्यादा की थी कि लड़के का सर दीवार से लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह पूरा हादसा घटनास्थल के पास लगे एक CCTV फुटेज में कैद हो गया।

खड़ी ढलान से उतरते समय खोया नियंत्रण, मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, मीरा रोड के पास रहने वाला नीरज साइकिल से किले तक गया। खड़ी ढलान से उतरते समय वह अपनी साइकिल से नियंत्रण खो बैठा और एक घर के गेट के पास वाली दीवार से टकरा गया। दीवार से टकराते ही वह जमीन पर गिरा और खून बहने लगा, जिससे घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। जब आसपास खड़े लोगों ने उसे देखने की कोशिश की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, तो वे उसे बाबा साहेब अंबेडकर सरकारी अस्पताल ले गए, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: BIG BREKAING: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला

Updated 21:22 IST, November 1st 2024