sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:13 IST, September 7th 2024

MP: जबलपुर में भीषण हादसा, मारुति वैन और बाइक की टक्कर में मां-बाप और बेटे की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें मां-बाप और बेट की दर्दनाक मौत हो गई।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
MP Road Accident
मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा। | Image: Republic

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। एक मारुति वैन और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार मां-बाप और बेटे की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों बेटे के ससुराल में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मातनपुर गांव जा रहे थे।

तीनों दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार घटना मारुति वैन चालक के गाड़ी से नियंत्रण खोने से हुआ। वहीं मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई है।

रतलाम में तीन मजदूरों की मौत

रतलाम में आज मजदूर से भरा पिकअप वाहन पलट गया इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। घटना के चश्मदीद ने बताया कि हादसे के समय पिकअप में 60 से ज्यादा मजदूर भरे हुए थे। यह सभी सोयाबीन काटने के लिए रतलाम आ रहे थे कि तभी रतलाम-रावटी रोड पर धोलावाड़ प्लांट के पास हादसा हो गया।

लोड ज्यादा होने की वजह से पलटी पिकवैन

लोड ज्यादा होने की वजह से पिकअप वाहन रिवर्स होकर घाट में पलट गया। घटना के बाद चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और रावटी और रतलाम के जिला अस्पताल ईलाज के लिए भिजवाया गया। इस हादसे में दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति ने ईलाज के दौरान दम तोड़ा।

घटना की सूचना पर सैलाना एसडीएम मनीष जैन साहित तहसीलदार और प्रशासन का अमला भी घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचा और सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई है। 

इसे भी पढ़ें: स्कूल में धमाके की जोरदार आवाज, देखते ही देखते बिछ गईं लाशें; गाजा में अबतक 70 प्रतिशत स्कूल तबाह

अपडेटेड 21:47 IST, September 7th 2024