sb.scorecardresearch

Published 00:09 IST, October 30th 2024

MP News: मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में चार जंगली हाथी मृत पाए गए

MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में मंगलवार को चार जंगली हाथी मृत पाए गए। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Zimbabwe kill 200 elephants to feed people left hungry by drought
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Pixabay

MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में मंगलवार को चार जंगली हाथी मृत पाए गए। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वन विभाग के अधिकारी ने हालांकि इन हाथियों की मौत के कारणों के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

बीटीआर के उप निदेशक प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान उसी झुंड के चार अन्य हाथी बीमार पाए गए और उनका इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि चार जंगली हाथी अभयारण्य के खितोली रेंज के अंतर्गत सलखनिया और बकेली इलाकों में वन रक्षकों द्वारा नियमित गश्त के दौरान मृत पाए गए। वर्मा ने बताया कि वे 13 हाथियों के झुंड का हिस्सा थे।

उप निदेशक ने बताया कि बीटीआर की टीम झुंड में शामिल हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।

अधिकारी ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

Updated 00:09 IST, October 30th 2024