sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:11 IST, January 24th 2025

मप्र: निवेशकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस की अपराध निरोधक शाखा ने निवेशकों को ठगने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया।

South actress Kasthuri Shankar arrested in Hyderabad
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representational

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस की अपराध निरोधक शाखा ने निवेशकों को ठगने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने संवाददाताओं को बताया कि पड़ोसी धार जिले के एक निवेशक की शिकायत पर गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित खंडूजा, राहुल चौधरी, महिपाल सिंह और सूरज मालवीय के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी एक निवेश सलाहकार फर्म की आड़ में लोगों को ठगने के लिए कॉल सेंटर चला रहे थे और इस कॉल सेंटर के जरिये पिछले एक साल में करीब 800 लोगों को फोन किया गया था।

दंडोतिया के अनुसार, “आरोपी एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से वर्चुअल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते थे। वे निवेशकों को शेयर बाजार से मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगते थे।”

उन्होंने बताया कि जाल में फंसे लोगों से निवेश के नाम पर जिन बैंक खातों में रकम जमा कराई जाती थी, उन्हें आरोपियों ने खाताधारकों से 10 प्रतिशत के कमीशन पर ले रखा था।

दंडोतिया के मुताबिक, निवेशकों की रकम इन खातों से अन्य खातों में पहुंचाकर हड़प ली जाती थी। उन्होंने बताया कि आरोपी बिना किसी वैध पंजीयन के निवेश सलाहकार फर्म चला रहे थे और उनसे विस्तृत पूछताछ जारी है।

अपडेटेड 22:11 IST, January 24th 2025