sb.scorecardresearch

Published 19:27 IST, October 28th 2024

देश की चर्चा पर बोले मोदी, कहा- दुनिया भारत को पूरे ध्यान और गंभीरता से सुन रही है

मोदी ने कहा कि दुनिया अब भारत को पूरे ध्यान और गंभीरता से सुन रही है तथा सभी लोग देश को नयी उम्मीद से देख रहे हैं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अपार संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Modi
Prime Minister Narendra Modi | Image: PTI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दुनिया अब भारत को पूरे ध्यान और गंभीरता से सुन रही है तथा सभी लोग देश को नयी उम्मीद से देख रहे हैं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अपार संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।

गुजरात के अमरेली जिले के लाठी में 4,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुए देशों ने भारत से हाथ मिलाने और उसकी विकास यात्रा में साझेदार बनने की उत्सुकता प्रकट की थी।

मोदी ने कहा कि

मोदी ने कहा कि जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने पिछले सप्ताह नयी दिल्ली की अपनी यात्रा में घोषणा की थी कि उनका देश हर साल 90,000 भारतीयों को वीजा जारी करेगा, और अब यह देश के युवाओं पर निर्भर है कि वे इसके लिए कौशल विकसित करें। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे हम विकास करते जा रहे हैं, वैसे-वैसे विश्व पटल पर भारत का गौरव और प्रभाव बढ़ता जा रहा है। पूरा विश्व भारत की ओर नयी उम्मीद और नयी दृष्टि से देख रहा है। लोग भारत के सामर्थ्य को पहचानने लगे हैं। आज पूरा विश्व भारत की बात को गंभीरता से और ध्यान से सुनता है, और हर कोई भारत में मौजूद संभावनाओं पर चर्चा करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर देश भारत में निवेश की संभावनाओं के बारे में पूछ रहा है।’’ मोदी ने कहा कि जब अमरेली जिले में 2007 में एक सहकारी डेयरी शुरू हुई थी तो केवल 25 गांव इससे जुड़े थे, लेकिन अब यह संख्या 700 हो गई है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की बंदरगाह नीति विकास पहल के तहत अमरेली जिले के बंदरगाहों का विकास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - असली शहद और नकली शहद की पहचान कैसे करें?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:27 IST, October 28th 2024