sb.scorecardresearch

Published 10:46 IST, June 29th 2024

BREAKING: लद्दाख में बड़ा हादसा, अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय बढ़ा जलस्तर, सेना के 5 जवान शहीद

सैन्य अधिकारी के मुताबिक टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने से दुर्घटना हुई।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
ladakh mishap
टैंक अभ्यास के दौरान लद्दाख में 5 जवान शहीद | Image: social media/representative

BREAKING: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में कल (28 जून) नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने से हादसा हुआ। इस दौरान सेना के 5 जवान शहीद हो गए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी में हम शोकग्रस्त परिवार के साथ हैं। सेना के मुताबिक शुक्रवार को टी-72 टैंक दुर्घटना का शिकार हुआ। घटना LAC के नजदीक मंदिर मोड़ इलाके में हुई। शहीदों में एक जेसीओ और 4 जवान शामिल हैं।

डिफेंस मिनिस्टर ने जताया शोक

एक्स के जरिए राजनाथ सिंह ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं। लिखा है- लद्दाख में नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की जान जाने से मैं बहुत दुखी हूं।

हम देश के लिए अपने वीर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

जल प्रवाह से हादसा

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक टैंक जब नदी पार कर रहा था, तब अचानक नदी का प्रवाह बढ़ा और टैंक बह गया। घटना सुबह करीब 3 बजे हुआ। सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। सेना ने इस बारे में जानकारी दी है।

एलओसी- केएम 148 क्षेत्र (मंदिर मोड़) घटना

 यूनिट: 52 आर्म्ड रेजिमेंट, सी स्क्वाड्रन

शहीद जवानों के नाम:

1. जेसीओ: रिस एमआर के रेड्डी

2. जवान: डीएफआर भूपेंद्र नेगी

3. जवान: एलडी अकदुम तैयबम

4. जवान: हवलदार ए खान (6255 एफडी वर्कशॉप)

5. जवान: सीएफएन नागराज पी (एलआरडब्ल्यू)

घटना का विवरण:

एक नदी पार कर रहा एक टी-72 टैंक अचानक जलस्तर में वृद्धि के कारण डूब गया, जिसके परिणामस्वरूप उसमें सवार सभी पांच जवान शहीद हो गए। सुबह शव बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे की जांच के लिए टीम गठित, उड्डयन मंत्रालय रख रही पल-पल पर नजर

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 12:13 IST, June 29th 2024