Published 18:02 IST, June 17th 2024
BIG BREAKING: मणिपुर पर MHA की बैठक खत्म, शांति बहाली कैसे हो इस पर बना मेगा प्लान
मणिपुर को लेकर गृह मंत्रालय में चल रही अहम बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह कर रहे थे।
मणिपुर को लेकर गृह मंत्रालय में चल रही अहम बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक मणिपुर में सुरक्षा के हालात और जल्द शांति बहाली कैसे हो इस मुद्दे को लेकर इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो प्रमुख तपन डेका, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जीओसी थ्री कोर एचएस साही, मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी, मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह और असम राइफल्स के डीजी प्रदीप चंद्रन नायर दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में हुई बैठक में शामिल हुए।
मणिपुर की राज्यपाल ने शाह से की थी मुलाकात
मणिपुर की राज्यपाल अनुसूइया उइके ने रविवार को ही दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी और समझा जाता है कि दोनों ने राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा की। बहुसंख्यक मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरोध में राज्य के पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद 3 मई, 2023 को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क उठी थी।
Updated 18:49 IST, June 17th 2024