पब्लिश्ड 08:13 IST, June 19th 2024
पुणे में पोर्शे कांड जैसा एक और मामला, मर्सिडीज ने बाइक सवार को कुचला और फिर... CCTV में कैद घटना
Accident News: मर्सिडीज कार पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी का स्टिकर लगा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
Pune News: महाराष्ट्र के पुणे से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक मर्सिडीज कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस घटना ने पुणे पोर्श कांड की यादें फिर ताजा कर दी, जिसने बीते दिनों खूब तूल पकड़ा था।
मामला पुणे के गोल्फ कोर्स इलाके का बताया जा रहा है। यहां एक मर्सिडीज कार ने बाइक सवार शख्स को कुचल दिया। कार की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान 41 साल के केदार मोहन चव्हाण के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक एक कूरियर कंपनी में काम करते थे। मंगलवार (18 जून) को वह यरवदा के गोल्फ क्लब चौक के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।
हादसे का CCTV फुटेज
इस घटना का दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें देखने मिल रहा है कि किस तरह बाइक सवार युवक का बैलेंस बिगड़ा और वह बाइक से गिर गया। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार पीछे से आई और उसने बाइक सवार को कुचल दिया। कार सवार ने गाड़ी को तुरंत रोक दिया। कार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
आरोपी ड्राइवर हिरासत में...
मर्सिडीज कार पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी का स्टिकर लगा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए कार को जब्त किया ड्राइवर नंदू धवले को हिरासत में ले लिया। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुणे पोर्श कांड ने पकड़ा था तूल
इससे पहले बीते महीने ही पुणे पोर्श कांड सामने आया था। ठीक एक महीने पहले 19 मई को शराब के नशे में एक नाबालिग ने दो इंजीनियरों को कुचल दिया था। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी रही थीं। कोर्ट से नाबालिग आरोपी को निबंध लिखने पर जमानत मिल गई थीं, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और इस पर एक्शन तेज हुआ। इस मामले में आरोपी नाबालिग सुधार गृह में है। वहीं नाबालिग के माता-पिता, दो चिकित्सक और एक कथित बिचौलिया न्यायिक हिरासत में हैं।
अपडेटेड 10:26 IST, June 19th 2024