अपडेटेड 19 November 2022 at 22:48 IST

महरौली हत्या: पुलिस को वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार दूसरे दिन भी नहीं मिला

दिल्ली में पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये वालकर के शव के कुछ टुकड़े थे और उसके सिर का अब भी पता नहीं चल सका है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Follow : Google News Icon  
Image: RepublicWorld/ANI
Image: RepublicWorld/ANI | Image: self

श्रद्धा वालकर की हत्या की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यहां के जंगल में वारदात में इस्तेमाल किये गये हथियार की मेटल डिटेक्टर से तलाश की, लेकिन डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद बावजूद वह खाली हाथ लौटी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डीएलएफ फेज-3 इलाके के जंगल में शुक्रवार को उस वक्त तलाशी ली गयी जब पुलिस को शक हुआ कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन-पार्टनर’ 27 वर्षीय वालकर की कथित तौर पर हत्या करने के बाद यहां हथियार फेंक दिया होगा।

पुलिस ने शुक्रवार को काले रंग की पॉलीथिन की थैली में जंगल से कुछ सामान बरामद किया था।

दिल्ली में पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये वालकर के शव के कुछ टुकड़े थे और उसके सिर का अब भी पता नहीं चल सका है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Advertisement

इस बीच, शनिवार को पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली में पूनावाला के घर से एक धारधार वस्तु बरामद की है और यह पता लगाया जाएगा कि शव के टुकड़े करने के लिए क्या इसका इस्तेमाल किया गया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने घर के सभी कपड़े भी अपने कब्जे में ले लिए और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, इनमें वे कपड़े शामिल नहीं हैं जो पूनावाला और वालकर ने 18 मई को हत्या के दिन पहने थे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पूनावाला के कार्यालय के सहयोगी, जिन्हें श्रद्धा कॉल किया करती थी और अपनी आपबीती सुनाती थी, उनसे पूछताछ किए जाने की संभावना है।

पुलिस विभाग के एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने पूनावाला के आवास में मौजूद सभी कपड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है। इनमें वालकर के कपड़े भी शामिल हैं। उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।’’

पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक एक फ्रिज में रखा तथा उन्हें कई दिनों तक शहर के विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद किए हैं।

सूत्रों ने बताया कि शव के और टुकड़ों का पता लगाने के लिए पूनावाला को दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 19 November 2022 at 22:48 IST