पब्लिश्ड 14:52 IST, January 18th 2025
दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा एक में दाखिले के लिए Merit List जारी
निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी गई है, जिसमें अधिकांश स्कूलों ने 150 से अधिक छात्रों का चयन किया है।
Delhi News: निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी गई है, जिसमें अधिकांश स्कूलों ने 150 से अधिक छात्रों का चयन किया है।
शुक्रवार को करीब 1,741 स्कूलों ने अपनी मेघा सूची के साथ-साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी की है। ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने 108 उम्मीदवारों का चयन किया है जबकि 245 प्रतीक्षा सूची में है। इसी तरह, वसंत कुंज स्थित विकास भारती पब्लिक स्कूल ने 140 छात्रों का चयन किया है और 20 को प्रतीक्षा सूची में रखा है।
आईएलटी पब्लिक स्कूल, द्वारका की प्रधानाचार्य सुधा आचार्य ने कहा कि पहले चरण में 97 उम्मीदवारों का चयन किया गया है और 53 प्रतीक्षा सूची में हैं। वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल, रोहिणी की प्राचार्य नमिता सिंघल ने बताया कि 108 छात्रों का चयन किया गया है, जिनमें से नौ प्रतीक्षा सूची में हैं।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय 18 जनवरी से 27 जनवरी तक दाखिले से जुड़े सवालों के समाधान के लिये मंच उपलब्ध करवाएगा । यदि आवश्यक हुआ तो तीन फरवरी को दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी, जिसमें पांच फरवरी से 11 फरवरी तक प्रश्नों के समाधान की सुविधा उपलब्ध होगी। निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा एक में प्रवेश के लिए पंजीकरण तीन जनवरी, 2025 को बंद हो गया था ।
अपडेटेड 14:56 IST, January 18th 2025