पब्लिश्ड 12:36 IST, June 23rd 2024
आकाश आनंद के सिर पर मायावती ने हाथ फेरा, दिया आशीर्वाद...अब क्या है सियासी संदेश?
मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। आकाश आनंद भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।
Mayawati and Akash Anand: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बहुजन समाज पार्टी की बैठक से पहले अपने भतीजे आकाश आनंद को आशीर्वाद दिया है। लखनऊ में मीटिंग का हिस्सा बनने पहुंचे आकाश आनंद ने बसपा सुप्रीमो के पैर छूए और उन्हें नमस्कार किया। उसके बाद बसपा सुप्रीमो ने सिर पर हाथ रखकर आकाश को आशीर्वाद दिया। इसकी अब तेजी से चर्चा हो रही है।
लोकसभा चुनावों के बाद से मायावती और आकाश आनंद को एक साथ किसी मंच पर नहीं देखा गया है। हालांकि चुनावों में हार के बाद पहली बार बसपा सुप्रीमो और आकाश आनंद एक मंच पर एक साथ दिखे। इसी दौरान आकाश आनंद ने मायावती का आशीर्वाद लिया। वीडियो में देखा गया कि आकाश आनंद के सिर पर मायावती हाथ रखती हैं और उसके बाद आकाश वहां से आगे चले जाते हैं।
मायावती ने क्या सियासी संदेश दिया?
बसपा की बैठक में मायावती की तरफ से आकाश को आशीर्वाद दिए जाने को राजनीतिक तौर पर देखा जाए तो ये काफी मायने रखता है। वो इसलिए एक दिन पहले ही बसपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आकाश का नाम आया था। आकाश को मायावती का उत्तराधिकारी ही माना जाता है। हालांकि चुनावों के बीच मायावती ने उनसे ओहदा छीन लिया था। फिलहाल अभी सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देना, ये संदेश देता है कि मायावती उन्हें अपनी पार्टी में दूसरे नंबर के ओहदे पर रख रही हैं।
लखनऊ में मायावती ने बसपा की बैठक बुलाई
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। रविवार को लखनऊ में बुलाई गई अहम बैठक में प्रदेश के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। बसपा कार्यालय में होने वाली बैठक में मुख्य रूप से इस बात पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा कि पार्टी देश में आम चुनावों में एक भी सीट क्यों नहीं जीत सकी। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों में कैसे हालात बेहतर हो सकते हैं, इस पर भी चर्चा होगी। उत्तर प्रदेश में बसपा समन्वयकों और जिला अध्यक्षों समेत देश भर के पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।
अपडेटेड 12:36 IST, June 23rd 2024