sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:35 IST, August 7th 2024

मथुरा मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश पंकज यादव ढेर, मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन गिरोह का था शूटर

Mathura Encounte: यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में आज मथुरा में एक लाख का इनामी बदमाश पंकज यादव ढेर हो गया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Mathura encounter
मथुरा मुठभेड़ | Image: Republic

Mathura Encounte: यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में आज मथुरा में एक लाख का इनामी बदमाश पंकज यादव ढेर हो गया। मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई, जिसमें पंकज यादव मारा गया। मौके से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है। मारे गए बदमाश पंकज यादव पर मर्डर, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे करीब 40 मुकदमे दर्ज थे। 

मऊ में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह पुलिसकर्मी को मारने का आरोप भी पंकज यादव पर था। वह बीते लंबे वक्त से फरार था, STF के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम से मुठभेड़ में पंकज यादव मारा गया। 

सुबह 5 बजे हुई मथुरा में मुठभेड़

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के जनपद मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में लगभग 5.20 बजे मुख्तार अंसारी और बिहार के माफिया शहाबुद्दीन और अन्य गिरोहों के लिए भाड़े पर हत्या करने वाला कोंट्रैक्ट किलर पंकज यादव के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पंकज यादव गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

पंकज यादव पर दर्ज थे कई आपराधिक मामले 

उत्तर प्रदेश STF के मुताबिक, मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह और उसके पुलिस सुरक्षाकर्मी की सनसनीखेज हत्या करने वाला पंकज यादव पर 3 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित था। पंकज यादव मऊ जिले के गांव तहिरापुर, थाना रानीपुर कारहने वाला था।  मौके से 1 अदद पिस्टल, 32 बोर और 1 अदद रिवॉल्वर, 1 दोपहिया गाड़ी बरामद हुई हैं। मौके से एक अभियुक्त भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश आस पास के थाना क्षेत्रों में की जा रही हैं।

मथुरा में पंकज यादव की मूवमेंट की मिली थी खबर 

खबरों के मुताबिक, यह कार्रवाई मथुरा के फरह इलाके में बुधवार सुबह सुबह हई, एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम को देर रात मुखबिरों से सूचना मिली थी कि एक लाख के इनामी बदमाश पंकज यादव की मूवमेंट मथुरा में है। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर पंकज यादव और उसके एक साथी ने खुद को पुलिस से घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ के जवानों ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान एक गोली पंकज यादव को लगी, जिससे वह पहले घायल हो गया फिर उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  Weather Update: आज खत्म होगा दिल्लीवालों का इंतजार! IMD का अलर्ट

अपडेटेड 11:35 IST, August 7th 2024