sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 06:36 IST, June 20th 2024

जहरीली शराब से शोक में डूबा तमिलनाडु, 25 लोगों की मौत, DM-SP पर एक्शन

Illicit Liquor Consumption: उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने के बाद कई लोगों को कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
people died illicit liquor consumption
अवैध शराब पीने से 25 की मौत | Image: ANI

Tamil nadu News: तमिलनाडु में कथित तौर पर अवैध शराब काल बनकर आई है। अवैध शराब पीने से 25 लोगों की मौत की खबर है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इसकी पुष्टि की है।

मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के. कन्नुकुट्टी (49) की गिरफ्तारी भी की है। वहीं इस दौरान उसके पास से लगभग 200 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है। दूसरी ओर कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात भी की।

CM स्टालिन ने जताया दुख

तमिनलाडु में कथित तौर पर अवैध शराब पीने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुख जताया और सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।"

स्टालिन ने आगे यह भी कहा कि अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दफनाया जाएगा।

जांच के आदेश, DM का ट्रांसफर-SP संस्पेंड

वहीं मामले की जांच सीबी-सीआईडी को सौंपी गई है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा कल्लाकुरिची के डीएम श्रवण कुमार जाटवथ का ट्रांसफर किया गया है और एसपी समय सिंह मीना को सस्पेंड किया है। मामले में 9 और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें कल्लाकुरिचि जिले की मद्यनिषेध शाखा के भी पुलिसकर्मी शामिल हैं।

उल्टी-पेट दर्द की शिकायत के बाद कराया गया भर्ती

सरकार के अनुसार उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने के बाद कई लोगों को कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की जांच के आधार पर ये संदेह जताया जा रहा है कि इन लोगों ने अवैध शराब (ताड़ी) पी होगी। फिलहाल मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया है। ​​​​​​​रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।

यह भी पढ़ें: Gujarat: आइसक्रीम में उंगली, चॉकलेट सिरप में चूहे के बाद अब चिप्स में मिला मेंढक

अपडेटेड 10:40 IST, June 20th 2024