sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:33 IST, January 19th 2025

कई बांग्लादेशी अवैध रूप से श्रमिक शिविर में रह रहे हैं जहां से हमलावर पकड़ा गया: किरीट सोमैया

BJP नेता किरीट सोमैया ने दावा किया कि श्रमिक शिविर में अवैध दस्तावेजों के बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं, जहां से सैफ पर हमला करने वाले को गिरफ्तार किया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
kirit somaiya
किरीट सोमैया | Image: PTI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने रविवार को दावा किया कि ठाणे में श्रमिक शिविर में बिना वैध दस्तावेजों के बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं, जहां से अभिनेता सैफ अली खान पर कथित तौर पर हमला करने वाले को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व सांसद ने ठाणे पुलिस आयुक्त से कावेसर श्रमिक शिविर में तलाशी अभियान चलाने का अनुरोध किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैंने 12 मजदूरों से मुलाकात की और उनमें से नौ बांग्लादेशी मुस्लिम थे। उनका कहना है कि वे पश्चिम बंगाल के मालदा से हैं, लेकिन उनके पास कोई प्रामाणिक दस्तावेज नहीं है।”

मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के अपार्टमेंट में चोरी के प्रयास के दौरान उन पर चाकू से हमला करने के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ठाणे के वन्य क्षेत्र में स्थित एक श्रमिक शिविर में मिला, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अपडेटेड 20:33 IST, January 19th 2025