sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:18 IST, January 19th 2025

Mann ki Baat: कैसी थी देश के 3 महान लीडर्स की असली आवाज...दिए वो अहम संदेश; 'मन की बात' में PM मोदी ने सुनाई ऑडियो क्लिप

PM मोदी ने देश की 3 महान हस्तियों की ऑरिजिनल आवाज का ऑडियो क्लिप भी साझा किया है, जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी शामिल हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
 BR Ambedkar-Rajendra Prasad or Syama Prasad Mookerjee
BR Ambedkar-Rajendra Prasad or Syama Prasad Mookerjee | Image: Video Grab

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया है। साल 2025 के पहले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की 3 महान हस्तियों की ऑरिजिनल आवाज का ऑडियो क्लिप भी साझा किया है, जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर, देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी शामिल हैं। पीएम मोदी भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर संविधान लागू होने के 75 साल का जिक्र कर रहे थे।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा- 'मैं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस साल संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं।' पीएम मोदी ने कहा- 'मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया। संविधान सभा के दौरान अनेक विषयों पर लंबी-लंबी चर्चाएं हुईं। वो चर्चाएं संविधान सभा के सदस्यों के विचार, उनकी वो वाणी, हमारी बहुत बड़ी धरोहर है। आज मन की बात में मेरा प्रयास है कि आपको कुछ महान नेताओं की ऑरिजिनल आवाज सुनाऊं'।

बाबा साहेब अंबेडकर का संदेश

पीएम मोदी ने पहले बाबासाहेब अंबेडकर का ऑडियो क्लिप जारी किया। ये ऑडियो उस वक्त की है, जब संविधान सभा ने अपना काम शुरू किया तो बाबा साहब आंबेडकर ने परस्पर सहयोग को लेकर एक बहुत महत्वपूर्ण बात कही थी।

(Source: Video Grab/Mann ki Baat)

संबोधन के एक अंश में संविधान निर्माता ने कहा- 'जहां तक अल्टीमेट गोल का सवाल है, मुझे लगता है कि हममें से किसी को भी किसी तरह की आशंका की जरूरत नहीं है। हममें से किसी को भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए, लेकिन मेरा डर जो मैं स्पष्ट रूप से व्यक्त करना चाहता हूं, वो ये है कि जैसा कि मैंने कहा, हमारी कठिनाई अल्टीमेट फ्यूचर के बारे में नहीं है। हमारी कठिनाई ये है कि आज हमारे पास जो विविधतापूर्ण ग्रुप है, उसे कैसे एक साथ मिलकर निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया जाए और उस मार्ग पर सहयोगात्मक तरीके से आगे बढ़ा जाए जो हमें एकता की ओर ले जाएगा। हमारी कठिनाई अंतिम लक्ष्य के बारे में नहीं है; हमारी कठिनाई शुरुआत के बारे में है।'

PM ने सुनाई राजेंद्र प्रसाद की असली आवाज

उसके बाद पीएम मोदी ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की ऑडियो क्लिप सुनाई। राजेंद्र प्रसाद हमारी संविधान सभा के प्रमुख थे। अपने संबोधन में राजेंद्र प्रसाद कहा था- 'हमारा इतिहास बताता है और हमारी संस्कृति सिखाती है कि हम शांति प्रिय हैं और रहे हैं। हमारा साम्राज्य और हमारी फतह दूसरी तरह की रही है। हमने दूसरों को जंजीरों से, चाहे वो लोहे की हो या सोने की, कभी नहीं बांधने की कोशिश की है। हमने दूसरों को अपने साथ, लोहे की जंजीर से भी ज्यादा मजबूत मगर सुंदर और सुखद रेशम के धागे से बांध रखा है और वो बंधन धर्म का है, संस्कृति का है, ज्ञान का है। हम अब भी उसी रास्ते पर चलते रहेंगे।'

(Source: Video Grab/Mann ki Baat)

अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा- 'हमारी एक ही इच्छा और अभिलाषा है, वो अभिलाषा ये है कि हम संसार में सुख और शांति कायम करने में मदद पहुंचा सकें और संसार के हाथों में सत्य और अहिंसा वो अचूक हथियार दे सकें जिसने हमें आज आजादी तक पहुंचाया है।' हमारी जिंदगी और संस्कृति में कुछ ऐसा है जिसने हमें समय के थपेड़ों के बावजूद जिंदा रहने की शक्ति दी है। अगर हम अपने आदर्शों को सामने रखे रहेंगे तो हम संसार की बड़ी सेवा कर पाएंगे।'

पीएम मोदी ने सुनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संदेश

पीएम मोदी ने आगे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ऑडियो क्लिप साझा किया, जिसमें वो कह रहे थे- 'मैं आशा करता हूं कि हम सभी कठिनाइयों के बावजूद अपने काम को आगे बढ़ाएंगे और इस तरह उस महान भारत का निर्माण करने में मदद करेंगे जो न तो इस समुदाय की मातृभूमि होगी और न ही इस वर्ग की, बल्कि इस महान भूमि पर रहने वाले हर व्यक्ति, पुरुष, महिला और बच्चे की मातृभूमि होगी, चाहे उनकी नस्ल, जाति, पंथ या समुदाय कुछ भी हो। हर किसी को समान अवसर मिलेगा, ताकि वो अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा के अनुसार खुद को विकसित कर सके और भारत की महान साझा मातृभूमि की सेवा कर सके।'

(Source: Video Grab/Mann ki Baat)

तीनों महान हस्तियों की असली आवाज सुनिए…

यह भी पढ़ें: जब नेताजी के घर गए थे पीएम मोदी, 'मन की बात' में बताया कैसा था वो अनुभव?
 

अपडेटेड 12:18 IST, January 19th 2025