sb.scorecardresearch

Published 00:02 IST, December 20th 2024

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने नागालैंड की सांसद पर ‘हमले’ के लिए राहुल गांधी की निंदा की

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने संसद परिसर में नागालैंड से राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक का कथित तौर पर ‘उत्पीड़न’ करने के लिए राहुल गांधी की निंदा की।

Follow: Google News Icon
  • share
Manipur
Manipur Chief Minister N Biren Singh | Image: ANI/File

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में नगालैंड से राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक का कथित तौर पर ‘उत्पीड़न’ करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की निंदा की।

सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अस्वीकार्य और अपमानजनक आचरण की निंदा करता हूं, जिन्होंने संसद में नगालैंड से राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक का उत्पीड़न किया।”

सिंह ने कहा, “यह व्यवहार एक संस्था के रूप में संसद की पवित्रता का अपमान है। मैं फांगनोन कोन्याक के साथ एकजुटता से खड़ा हूं और मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि वे यह सुनिश्चित करें कि न्याय तेजी से हो। आइए हम अपने संस्थानों में सम्मान, समानता और शालीनता के मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में काम करें।”

इससे पहले दिन के समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्यसभा सदस्य फागनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल ने उन्हें असहज महसूस कराया।

Updated 00:02 IST, December 20th 2024