sb.scorecardresearch

Published 09:09 IST, October 8th 2024

Mangaluru: कार में लगी अचानक आग, स्थानीय लोगों ने महिला और 2 बच्चों को सुरक्षित निकाला

मंगलूरु के किन्निगोली के मुख्य मार्ग पर खड़ी कार में सोमवार को अचानक आग लग गई जिसके बाद उसमें बैठी एक महिला और दो बच्चे को स्थानीय लोगों ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकाल लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
3 Students Injured After Fire at Gurukul in Rajasthan's Bundi
Mangaluru: कार में लगी अचानक आग, स्थानीय लोगों ने महिला और 2 बच्चों को सुरक्षित निकाला | Image: ANI

मंगलूरु के किन्निगोली के मुख्य मार्ग पर खड़ी कार में सोमवार को अचानक आग लग गई जिसके बाद उसमें बैठी एक महिला और दो बच्चे को स्थानीय लोगों ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकाल लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलूरु के किन्निगोली के पास दामस कट्टे की रहने वाली जस्मिन ने अपनी कार बाजार के सामने खड़ी की थी जिसमें एक महिला और दो बच्चे भी बैठे थे। उन्होंने बताया कि बाजार के सामने खड़ी गाड़ी से अचालक धूआं निकलने लगा।

पुलिस ने बताया कि…

कार में लगी आग से गाड़ी में बैठी महिला और दो बच्चे मदद के लिए चीख-पुकार करने लगे जिसे सुनकर स्थानीय लोग तुरंत एकत्रित हुए और उन्होंने महिला एवं बच्चों को जलती कार से बाहर खींच कर बचा लिया। पुलिस ने बताया कि वह मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें - UP: नाबालिग पर प्राथमिकी दर्ज, दूसरे के धर्म पर भेजा आपत्तिजनक संदेश

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 09:09 IST, October 8th 2024