Published 18:55 IST, December 21st 2024
सबरीमला में मंडल पूजा: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डिजिटल बुकिंग पर लगेगी रोक
मंदिर का प्रबंधन करने वाले शीर्ष निकाय ने शनिवार को कहा कि 25 दिसंबर को तीर्थयात्रियों की संख्या 50,000 और 26 दिसंबर को 60,000 तक सीमित रहेगी।
केरल में सबरीमला में वार्षिक ‘मंडल पूजा’ के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने 25 और 26 दिसंबर को भगवान अयप्पा मंदिर में डिजिटल और मौके पर ही बुकिंग की सुविधा पर कुछ पाबंदियां लगाने का फैसला किया है।
मंदिर का प्रबंधन करने वाले शीर्ष निकाय ने शनिवार को कहा कि 25 दिसंबर को तीर्थयात्रियों की संख्या 50,000 और 26 दिसंबर को 60,000 तक सीमित रहेगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों दिनों में प्रत्यक्ष बुकिंग 5,000-5,000 तक सीमित रहेगी।
टीडीबी ने कहा कि 25 दिसंबर को लगभग 50,000 तीर्थयात्रियों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी, जिस दिन ‘थंका अंकी’ जुलूस सबरीमाला सन्निधानम (मंदिर परिसर) पहुंचेगा। इसमें कहा गया है कि 26 दिसंबर को ‘मंडला पूज’ के दिन 60,000 तीर्थयात्रियों को पहाड़ी पर स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी जाएगी।
टीडीबी प्रबंधन ने कहा कि यह प्रतिबंध उत्सव के दिनों में संभावित भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया है। मौजूदा तीर्थयात्रा सत्र के दौरान टीडीबी ने प्रतिदिन 70,000 तीर्थयात्रियों के लिए डिजिटल कतार बुकिंग की सीमा तय की है। इसके अलावा मौके पर ही बुकिंग सुविधा के तहत एक दिन में 10 हजार तीर्थयात्रियों को भगवान अयप्पा के दर्शन करने की अनुमति दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur: कब्रिस्तान के बीचोबीच शिवलिंग और गणेश मूर्ति मिलने का दावा, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
Updated 18:55 IST, December 21st 2024