Published 22:25 IST, July 17th 2024
'मैं आत्महत्या कर रहा हूं...', बेटे को मिलाया फोन और फिर नदी में कूद गया शख्स, जांच में जुटी पुलिस
Suicide: भावेश सेठ ने बांद्रा वर्ली सी लिंक पर रोकी कार और वह नदी में कूद गए। सुसाइड करने से पहले उन्होंने अपने बेटे को कॉल भी किया था।
Mumbai News: मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक से कूदकर एक शख्स के आत्महत्या (Mumbai Suicide) करने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने नदी से छलांग लगा ली है।
जानकारी के अनुसार मुंबई के बांद्रा वाली सीलिंग से 56 साल भावेश सेठ नाम के व्यक्ति नदी (Mumbai Suicide News) में कूद गया। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
रोकी कार और फिर नदी में कूद गया शख्स
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि भावेश सेठ ने बांद्रा वर्ली सी लिंक पर रोकी कार और वह नदी में कूद गए। सुसाइड करने से पहले उन्होंने अपने बेटे को कॉल भी किया था। वहीं, पुलिस को कार से सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक भावेश सेठ अपनी टोयोटा कार से बांद्रा वाली सीलिंग पहुंचे और वहां उन्होंने अपने बेटे को फोन किया। फोन पर उन्होंने बेटे को इस बात की सूचना दी कि वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद हैं।
मरीन ड्राइव पर लड़की ने की थी आत्महत्या
इससे पहेल मुंबई के मरीन ड्राइव से भी एक लड़की के आत्महत्या कर जान देने का एक मामला सामने आया था। घटना सोमवार, 15 जुलाई की है। मुंबई के अंधेरी इलाके की मृतका ममता कदम ने समुद्र से छलांग अपनी जान दे दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की ने समुद्र में कूदने से पहले अपना बैग बाहर छोड़ा था। बैग में उसके पहचान पत्र से पुलिस उसकी लड़की की पहचान की और फिर उसके परिवार तक पहुंची। ममता कदम की उम्र 23 साल बताई जा रहा है। वह एक आईटी कंपनी में काम करती थी। ममता ने घर से ऑफिस जाने की बात कहकर निकली थी। इस बीच उसने मरीन ड्राइव पहुंचकर वहां अपनी जान दे दी। अबतक पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पाई हैं कि ममता ने आखिर ये खौफनाक कदम क्यों उठाया?
Updated 22:25 IST, July 17th 2024