sb.scorecardresearch

Published 22:04 IST, December 25th 2024

अमित शाह के निधन की फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ‘निधन’ के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Amit Shah death
अमित शाह के निधन की फर्जी खबर | Image: @BJP4India

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ‘निधन’ के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान मुरादाबाद जिले के निवासी रोहित (34) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पदाधिकारी अनिल शर्मा द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद गिरफ्तार किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (इंदिरापुरम) स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

सिंह ने कहा, 'इंदिरापुरम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की मदद से आरोपी को वसुंधरा कॉलोनी में हिंडन नदी बैराज के पास से गिरफ्तार कर लिया।' उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान, रोहित ने स्वीकार किया कि उसने अपने फेसबुक पेज के फॉलोअर बढ़ाने के लिए फर्जी खबर पोस्ट की थी। सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Updated 22:04 IST, December 25th 2024