Published 21:10 IST, June 13th 2024
J&K के राजौरी में सेना की गाड़ी के साथ बड़ा हादसा, पलटकर खाई में गिरी; 1 जवान की मौत
Jammu Kashmir Breaking: J&K के राजौरी में सेना की गाड़ी के साथ बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें 1 जवान की मौत हो गई है।
Jammu Kashmir Breaking: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक जवान की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना LOC के पास हुई है।
ये है पूरा मामला
गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक जवान की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, जब उनका वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना भवानी गांव के पास हुई, जो नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के करीब है। अधिकारियों ने बताया कि पांच सैनिकों को ले जा रहा वाहन नियंत्रण खो बैठा और सड़क से उतर गया, जिसके कारण ये दुखद घटना हुई।
जानकारी मिल रही है कि आपातकालीन सेवा तेजी से घटनास्थल पर पहुंची और घायल सैनिकों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इस बीच एक सैनिक को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, चार घायल सैनिकों की हालत को मॉनिटर किया जा रहा है।
बस हादसे में 2 लोगों की मौत
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में फिर बड़ा बस हादसा हो गया है। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जिले के रफियाबाद इलाके के पजालपोरा में यात्रियों को ले जा रही एक मिनीबस चालक के नियंत्रण से बाहर हो जाने के बाद पलट गई।
वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन में आ गए हैं। PM मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के LG से मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा भी लिया। केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पीएम ने अमित शाह से बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की। पीएम ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी बात की और जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लिया। पीएम को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ेंः 1563 छात्रों के लिए 23 जून को कराई जाएगी NEET-UG की परीक्षा, NTA ने किया एक्स पर पोस्ट; पूरा शेड्यूल
Updated 21:49 IST, June 13th 2024