पब्लिश्ड 19:20 IST, June 18th 2024
रील की धुन में गंवाई जान...ब्रेक नहीं एक्सलरेटर पर युवती ने रखा पांव, 300 फीट खाई में जा गिरी कार
वीडियो में, 23 वर्षीय श्वेता दीपक सुरवासे को ड्राइवर की सीट पर देखा जा सकता है, जबकि उसका दोस्त, 25 वर्षीय सूरज संजाऊ मुले उसे रिकॉर्ड कर रहा है।
Lost Life for Reel: कम समय में सोशल मीडिया पर छा जाने की होड़ में एक 23 साल की युवती अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठी। ये दर्दनाक और खौफनाक हादसा लाइव रिकॉर्ड हुआ। दोस्त रील बनाता रहा था और 23 साल की श्वेता जोश में कार को कंट्रोल नहीं कर पाई। रिवर्स गेयर लगाते हुए क्लच पर नहीं एक्सलरेटर दबा दिया और खाई में जा गिरी।
यह घटना सोमवार दोपहर छत्रपति संभाजीनगर में हुई, जिसे पहले औरंगाबाद के नाम से जाना जाता था। ये पूरा वाकया दोस्त संजाऊ मुले के हेंडसेट में रिकॉर्ड हुआ। जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
ड्राइविंग नहीं जानती थी श्वेता
बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय पीड़िता श्वेता सुरवासे गाड़ी चलाना नहीं जानती थी और पहली बार स्टीयरिंग अपने हाथ में थामी थी। दोस्त, शिवराज मुले, एक सफेद सेडान चलाने की कोशिश करते समय उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।
वीडियो में दिखा क्या?
वीडियो में 23 वर्षीय श्वेता दीपक सुरवासे को ड्राइवर की सीट पर देखा जा सकता है, जबकि उसका दोस्त 25 वर्षीय सूरज संजाऊ मुले उसे रिकॉर्ड कर रहा है। दोनों दोस्त सोमवार दोपहर को औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स गए थे। जानकारी के मुताबिक सुरवासे दोपहर 2 बजे के आसपास कार में बैठी और धीरे-धीरे उसे पीछे की ओर मोड़ने की कोशिश करने लगी।
कार ढलान से 50 मीटर दूर थी। हालांकि, जैसे-जैसे वह पीछे की ओर बढ़ती गई, कार की गति बढ़ती गई। उसका दोस्त उसे धीमा करने की चेतावनी देने लगा। क्लिप में उसे औ"क्लच, क्लच, क्लच" चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। लड़का उसे रोकने के लिए दौड़ा भी, लेकिन कार खाई में जा गिरी और सुरवासे की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार 300 फीट ऊंची चट्टान से लुढ़क कर खाई में गिर गई। तस्वीरों में खाई में वाहन के क्षतिग्रस्त अवशेष दिखाई दे रहे हैं।
अपडेटेड 19:32 IST, June 18th 2024