Published 12:07 IST, June 14th 2024
The Burning Bus: महाराष्ट्र में आग का गोला बनी बस, सड़क पर धूं-धूं जलकर हुई खाक; देखें VIDEO
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ के नासिक फाटा के पास एक बस में भीषण आग लग गई।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक यात्री बस में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरे बस को अपनी चपेट में ले ली। बीच सड़क पर बस धूं-धूं कर जलती नजर आई। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। आग इतनी भीषण थी कि फायर टीम को भी इस पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करना पड़ा।
बस में लगी भीषण आग
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ के नासिक फाटा के पास बस में आग लगने की घटना हुई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर बस धूं-धूं कर जल रही है। आग की ऊंची-ऊंची उठ रही है। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
आग लगने की घटना से जनहानि की जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जब बस में आग लगी उसमें कोई सवार नहीं था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की वजह से कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
Updated 15:42 IST, June 14th 2024