sb.scorecardresearch

Published 21:12 IST, December 25th 2024

Video : सामने बैठा था बच्चा, ड्राइवर ने चढ़ा की कार... पलटकर भी न देखा, फरार; मासूम की हालत नाजुक

महाराष्ट्र के पालघर जिले में वसई के वालिव क्षेत्र में एक हादसे की पूरी घटना वीडियो में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें 5 साल के बच्चे ​​छोटू को एक कार ने कुचल दिया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

Palghar Accident Video: महाराष्ट्र के पालघर जिले में वसई के वालिव क्षेत्र में एक हादसे की पूरी घटना वीडियो में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें 5 साल के बच्चे राघव कुमार चव्हाण उर्फ ​​छोटू को एक कार ने कुचल दिया। बच्चा खेल रहा था, तभी यह घटना घटी। हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल बच्चे को तुरंत वालिव के वालवादेवी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चे के हाथ, सिर और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।

वहीं, नासिक जिले के पिंपरी फाटा में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दुर्घटना तब हुई, जब कार में सवार लोग मंगलवार को शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर के दर्शन के बाद लौट रहे थे। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वे नवी मुंबई के पास खालापुर के रहने वाले हैं। घायलों को घोटी के पास एसएमबीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तैयार होगी बांस की लेयर

इसके अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आए दिन हादसे होते हैं और हादसों में लोगों की जान चली जाती है। हादसा के दौरान कम से कम नुकसान हो, इसलिए एनएचएआई (NHAI) की तरफ से अब एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ बांस के पेड़ लगाए जाएंगे, जिससे एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बांस की एक लेयर तैयार हो सके। यह बांस की लेयर एक्सप्रेस वे पर बैरिकेडिंग का भी काम करेंगी। देश के सबसे लंबे सुपर हाईवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाहनों के चलने की अधिकतम लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन वाहन चालक एक्सप्रेस वे पर 200 किलोमीटर प्रति घंटा और उससे भी तेज रफ्तार में गाड़ियों को चलाते हैं। ऐसे में थोड़ी सी गलती जानलेवा बन जाती है।

यह भी पढ़ें : Sambhal Bawadi: पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी है पूरी रहस्यमयी दुनिया
 

Updated 21:23 IST, December 25th 2024