sb.scorecardresearch

Published 10:48 IST, November 29th 2024

BREAKING: महाराष्‍ट्र CM के नाम पर लगी मुहर! शिंदे से पवार तक जानिए किसे कौन सा मंत्रालय

Maharashtra New CM: दिल्ली में अमित शाह के साथ हुई महायुति गठबंधन की बैठक में मंत्रिमंडल में पदों के बंटवारे का खाका तैयार किया गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Maharashtra
Maharashtra | Image: x

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। अब तक राज्य के सीएम के नाम पर आधिकारिक तौर पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। गुरुवार को अमित शाह के आवास (दिल्ली) पर एक अहम बैठक हुई जिसमें महायुति गठबंधन के तीनों नेता (देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार) शामिल हुए। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल में पदों के बंटवारे का खाका तैयार किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में तय हुआ कि मुख्यमंत्री पद भारतीय जनता पार्टी के पास रहेगा। अगर देवेंद्र फडणवीस सीएम बनते हैं तो वह गृह विभाग अपने पास रख सकते हैं। वहीं अजित पवार को उपमुख्यमंत्री और वित्त विभाग मिल सकता है।

एकनाथ शिंदे होंगे उपमुख्यमंत्री?

वहीं वर्तमान में कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक, उन्हें उपमुख्यमंत्री पद के ऑफर के साथ ही अर्बन डेवलपमेंट के बदले रेवन्यू और पीडब्ल्यूडी विभाग देने पर चर्चा हुई है। इससे पहले खबरें चल रही थी कि शिंदे उपमुख्यमंत्री पद के लिए राजी नहीं हुए। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि बीजेपी ने उन्हें मना लिया है। वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि शिंदे को अहम विभागों के साथ कैबिनेट का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। इससे राज्य में पार्टी को मजबूती मिलने में मदद मिलेगी। 

इसके अलावा बीजेपी अर्बन डेवलपमेंट अपने पास रखना चाहती है और उसके बदले राजस्व देने को तैयार है। इस पर एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद फैसला लेंगे। हालांकि शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भरोसा दिया कि उनकी पार्टी महायुति के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।

आज मुंबई में होगी महायुति गठबंधन की बैठक

जानकारी के मुताबिक, आज मुंबई में महायुति गठबंधन की एक और बैठक होनी है। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि 'महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा?' इसी के साथ दो दिन के भीतर बीजेपी के विधायक दल की बैठक कर नेता का चयन किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से केंद्रीय ऑब्जर्वर भी जाएंगे। महायुति गठबंधन के नेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र में दो दिसंबर तक नई सरकार के गठन की संभावना है।

बहुमत के नजदीक अकेले पहुंची बीजेपी

बताते चलें कि बीजेपी नीत महायुति गठबंधन ने हाल में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में 230 सीट पर जीत दर्ज की और विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को 46 सीट पर समेट दिया। भाजपा ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीट जीतीं। वहीं एमवीए में शामिल शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की राकांपा (एसपी) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र CM पर सस्पेंस बरकरार, दिल्ली में नहीं बनी बात! आज मुंबई में फिर होगी बैठक
 

Updated 11:00 IST, November 29th 2024