Published 13:02 IST, December 3rd 2024
Maharashtra New CM: देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लगी मुहर! शिंदे से अजित पवार तक... किसे क्या मिलेगा?
महायुति में मुख्यमंत्री के नाम लेकर पिछले नौ दिनों से मंथन चल रहा है। मगर बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है।
Advertisement
Maharashtra Oath Ceremony: महाराष्ट्र में नई सरकार की गठन की तैयारी जोर शोर से हो रही है। महायुति में मुख्यमंत्री के नाम लेकर पिछले नौ दिनों से मंथन चल रहा है। मगर बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है। विधानसभा चुनाव में 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी BJP के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। मगर इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से लेकर अब तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर महायुति में मंथन चल रहा है। इस बीच BJP ने बड़ा कदम उठाते हुए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है। विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पर्यवेक्षक बनाया गया है। रूपाणी मंगलवार को मुंबई पहुंचेंगे। 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक है, जिसमें विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान किया जाएगा। सूत्र के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल मुहर लग गई।
देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लगी मुहर!
बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे तो शिवसेना के एकनाथ शिंदे और NCP के अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे। बता दें कि निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीजेपी आलाकमान के कहने पर सीएम की कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार तो हो गए मगर नाराजगी के चलते वो मंत्री बनने से मना कर रहे थे। बीजेपी नेता गिरीश महाजन की मध्यस्थता के कारण शिंदे डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हो गए हैं।
शिंदे से अजित पवार तक किसे क्या मिलेगा?
मिली जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय दिए जा सकते हैं। हालांकि शिंदे ने गृहविभाग की मांग की है। वहीं, अजीत पवार को वित्त मंत्रालय मिलने की संभावना है। NCP प्रमुख अजित पवार ने एक बयान में कहा था कि नई सरकार में मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा और दो डिप्टी CM शिवसेना और NCP से होने पर लगभग सहमति बन गई है। हालांकि, अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
शपथ ग्रहण की तैयारी तेज
इधर शपथ ग्रहण की तैयारी भी जोरों पर है। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा। आज, मंगलवार को महायुति के घटक दलों के नेता शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने आजाद मैदान पहुंचे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के भी शामिल होने की बात कही गई है। साथ ही बीजेपी के तमाम बड़े नेता और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के भी कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।
Updated 13:39 IST, December 3rd 2024