sb.scorecardresearch

Published 14:27 IST, October 25th 2024

EXCLUSIVE/ बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सबसे बड़ा ट्विस्ट, बेटे जीशान ने बिश्नोई गैंग की थ्योरी को किया खारिज

Baba Siddique Murder Case: जीशान सिद्दीकी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या में बिश्नोई गैंग का हाथ होने की नैरेटिव गढ़ी गई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Zeeshan Siddique Dismisses Lawrence Bishnoi Gang Theory in Baba Siddique Murder
जीशान ने सिद्दीकी मर्डर केस में बिश्नोई गैंग थ्योरी को खारिज किया | Image: Facebook

Zeeshan Siddique: क्या बाबा सिद्दीकी के मर्डर में लॉरेंस गैंग का हाथ नहीं है? ये सवाल इसलिए क्योंकि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने एक बड़ा खुलासा किया है, जो हैरान करने वाला है। जीशान सिद्दीकी ने रिपब्लिक से खास बातचीत में अपने पिता और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग वाली थ्योरी को खारिज किया है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के सामने मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान कई एंगल सामने आए हैं और मुंबई पुलिस उनकी जांच कर रही है।

13 दिन में 14 गिरफ्तारियां हो चुका हैं। हालांकि पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा नहीं पाई है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की हत्या को लेकर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। मास्टरमाइंड गिरफ्त से बाहर है। बाबा सिद्दीकी की हत्या क्यों की गई? अभी तक इसका मकसद पता नहीं चल पाया है। इसी बीच जीशान सिद्दीकी के खुलासे ने मामले को नया मोड़ दे दिया है।

जीशान ने बिश्नोई गैंग थ्योरी को खारिज किया

अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर रिपब्लिक के साथ जीशान सिद्दीकी ने विभिन्न एंगल के बारे में विस्तार से बात की। जीशान ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनके पिता की हत्या में लॉरेंस गैंग का हाथ होने की नैरेटिव गढ़ी गई।

बाबा सिद्दीकी मर्डर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग थ्योरी को खारिज करते हुए जीशान ने कहा, 'ये वो कहानी थी जो मेरे पिता के अस्पताल पहुंचने से पहले ही फैलाई जा रही थी। जो कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात है।' जीशान ने कहा किस क्राइम ब्रांच ने मेरा बयान दर्ज किया है, लेकिन मैं उन विवरणों को उजागर नहीं कर सकता। मैंने मुंबई पुलिस के साथ सब कुछ साझा किया है। जिन बातों पर मुझे संदेह है, मैंने क्राइम ब्रांच के साथ साझा किया है।

यह भी पढे़ं: कौन है एनआईए का मोस्ट वांटेड अनमोल? अमेरिका से चलाता है लॉरेंस का गैंग

बाबा की निकटता उनकी हत्या का कारण?

ये पूछे जाने पर कि क्या उनके पिता बाबा सिद्दीकी की सलमान खान के साथ निकटता और लॉरेंस बिश्नोई के साथ उनके इतिहास के कारण उनकी हत्या हुई, जीशान सिद्दीकी ने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा जांच चल रही है। मुंबई पुलिस आपको जवाब देगी। हमने जो सोचा, हमने मुंबई पुलिस को अपना बयान दे दिया है, जो हुआ, वह ऐसा है जिसे मैं और मेरा परिवार कभी नहीं भूल पाएंगे और हम न्याय की मांग करते हैं। जैसे-जैसे आप मुझसे सवाल पूछ रहे हैं, मैं मुंबई पुलिस से पूछ रहा हूं। जैसे-जैसे मुझे जवाब मिलेंगे, वे सबके सामने आएंगे।'

सिद्दीकी की हत्या का कारण SRA प्रोजेक्ट?

जीशान सिद्दीकी ने ये बयान देकर इशारों-इशारों में बता दिया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या कथित तौर पर SRA प्रोजेक्ट के कारण हुई है। पिछले दिनों के उनके सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी इसी तरफ इशारा कर रहे थे। अभी अपने पिता की हत्या के पीछे SRA विवाद के मकसद पर प्रतिक्रिया देते हुए जीशान ने रिपब्लिक से कहा, 'मैंने मुंबई पुलिस को सभी सुराग दे दिए हैं। मुझे लगता है कि मुंबई पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी। मैं किसी बिल्डर का नाम नहीं लेना चाहता।' जीशान सिद्दीकी ने वैलोर एस्टेट के साथ बैठकों से इनकार किया, लेकिन बताया कि वैलोर एस्टेट ने हमारे मेल के जवाब में कहा कि उनकी कई बैठकें हुई थीं।

जीशान सिद्दीकी ने अपने 'पापा' को याद किया

जीशान सिद्दीकी ने अपने 'पापा' को लोगों की मदद करने वाले के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने गरीब लोगों के जीवन और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। उन्होंने कहा कि बस इतना ही मैं कहना चाहता हूं कि मुझे लगता है कि न्याय होगा, जांच चल रही है।

यह भी पढे़ं: बाबा सिद्दीकी के साथ एक निर्दोष फंस गया? जानिए इस पूरे मामले की सच्चाई

Updated 14:27 IST, October 25th 2024