sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:51 IST, January 14th 2025

महाराष्ट्र: दलित प्रदर्शनकारी की हिरासत में मौत के मामले में 23 शिकायतों की जांच शुरू की

दलित प्रदर्शनकारी सोमनाथ सूर्यवंशी की न्यायिक हिरासत में मृत्यु के एक महीने बाद महाराष्ट्र के परभणी जिले में पुलिस ने 20 से अधिक शिकायतों की जांच शुरू की है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि शिकायतों में मृतक प्रदर्शनकारी की मां की ओर से की गई एक शिकायत भी शामिल है

Follow: Google News Icon
  • share
65-year-old man declared dead by doctors  turns out alive in Maharashtra
हिरासत में मौत मामला | Image: Representative image

दलित प्रदर्शनकारी सोमनाथ सूर्यवंशी की न्यायिक हिरासत में मृत्यु के एक महीने बाद महाराष्ट्र के परभणी जिले में पुलिस ने 20 से अधिक शिकायतों की जांच शुरू की है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि शिकायतों में मृतक प्रदर्शनकारी की मां की ओर से की गई एक शिकायत भी शामिल है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के लिए न्याय और अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

न्यायिक हिरासत में सूर्यवंशी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए है। सूर्यवंशी (35) की न्यायिक हिरासत में 15 दिसंबर को परभणी के एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी। उन्हें संविधान की प्रतिकृति के अपमान को लेकर परभणी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने कहा था कि सूर्यवंशी की मौत बीमार पड़ने के बाद हुई। घटना के बाद, परभणी पुलिस को पुलिस की बर्बरता और अन्य संबंधित आरोपों में कम से कम 23 आवेदन शिकायतें मिली थीं। 

अपडेटेड 23:51 IST, January 14th 2025