sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:27 IST, December 12th 2024

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल पर सस्पेंस के बीच दिल्ली में शरद पवार से मिले अजित पवार; लिया आशीर्वाद

अजित पवार ने चाचा शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके आवास पर गए। गुरुवार को शरद पवार 84वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar with uncle Sharad Pawar
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar with uncle Sharad Pawar | Image: Facebook/Ajit Pawar

Ajit Pawar-Sharad Pawar: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल पर सस्पेंस के बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार दिल्ली में हैं। अजित पवार ने गुरुवार को अपने चाचा और एनसीपी-शरद गुट के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। इस दौरान अजित ने अपने चाचा शरद पवार का आशीर्वाद भी लिया। उनके साथ एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल भी मौजूद रहे।

महाराष्ट्र में नई सरकार को शपथ लिए लगभग हफ्तेभर से ज्यादा दिन हो गए हैं। 23 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे और उसके तकरीबन 13 दिन बाद नई सरकार बनी। अभी हफ्तेभर के बाद भी मंत्रिमंडल का फैसला नहीं हुआ है। पिछले दिन जानकारी मिली कि देवेंद्र फडणवीस के अलावा एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी दिल्ली गए हैं। सूत्रों ने बताया कि अजित पवार ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की है। हालांकि फिलहाल उस मीटिंग के लिए दिल्ली दौरे के बीच अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से भी मिले हैं।

आशीर्वाद लेने यहां आया हूं- अजित पवार

अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके आवास पर गए। अजित पार्टी नेताओं के साथ शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे। गुरुवार को शरद पवार 84वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने चाचा से मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा, 'आज साहेब का जन्मदिन है, मैं उन्हें बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने यहां आया हूं।'

छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल ने भी की मुलाकात

शरद पवार से यहां उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, 'हम आज उन्हें (शरद पवार को) जन्मदिन की बधाई देने आए थे और अच्छी चर्चा हुई।' एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और कहा, 'हर साल हम उन्हें (शरद पवार) उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि वो स्वस्थ रहें और महाराष्ट्र को उनका मार्गदर्शन मिलता रहे।'

यह भी पढे़ं: 'आप लेडी किलर हो', सिंधिया को सॉरी बोल रहे कल्याण बनर्जी; नहीं मिली माफी

PM मोदी ने भी शरद पवार को शुभकामनाएं दीं

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार को उनके 84वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं, ने भी एक्स पर शरद को शुभकामनाएं दीं। खड़गे ने पोस्ट किया, 'शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।'

शरद पवार के बारे में जानिए

शरद पवार, जिन्हें आम लोग साहेब के नाम से जानते हैं, का जन्म 12 दिसंबर, 1940 को हुआ था। पुणे के बारामती में एक परिवार से ताल्लुक रखने वाले पवार ने राजनीति में कम उम्र में ही कदम रख दिया था और 24 साल की उम्र में राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने और 5 साल बाद राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य बने। पवार अपने 32 साल के राजनीतिक जीवन में से 7 साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। इन सालों के दौरान महाराष्ट्र देश में अग्रणी औद्योगिक राज्य और बहुत ही प्रबंधित राजकोष वाला राज्य बना और अपनी स्थिति बनाए रखी।

अजित ने चाचा के हाथ से छीनी थी पार्टी

पिछले साल जुलाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने अपनी पार्टी में विभाजन का नेतृत्व किया, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से हाथ मिलाया और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। एनसीपी का 'घड़ी' चिन्ह अजीत पवार समूह के पास है, फरवरी में भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के फैसले के बाद इसे आधिकारिक एनसीपी के रूप में मान्यता दी गई। 19 मार्च को शीर्ष अदालत ने अजित पवार गुट को कुछ शर्तों के साथ 'घड़ी' चिन्ह का उपयोग करने की अनुमति दी थी, जिसमें ये भी शामिल था कि उनकी पार्टी एक सार्वजनिक घोषणा जारी करेगी कि लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 'घड़ी' चिन्ह का उपयोग अदालत में विचाराधीन है और ये शरद पवार गुट की ओर से चुनाव आयोग के निर्णय को दी गई चुनौती के परिणाम के अधीन है।

यह भी पढे़ं: पीएम मोदी की एक फोन कॉल ने मेरा नजरिया बदल दिया, जब न चाहते हुए भी फडणवीस बने डिप्टी सीएम, खोला बड़ा राज

अपडेटेड 11:27 IST, December 12th 2024