sb.scorecardresearch

Published 07:53 IST, April 3rd 2024

औरंगाबाद में दर्जी की दुकान जलकर खाक , 7 की मौत

महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित एक दुकान में आग लग गई। पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। हादसे में 7 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
aurangabad massive fire
औरंगाबाद में भयंकर आग | Image: ani/videograb

Aurangabad Fire Breaking: औरंगाबाद के छत्रपति संभाजीनगर के छावनी इलाके में एक दर्जी की दुकान में भीषण आग लग गई। औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने बताया- "सुबह करीब 4 बजे छत्रपति संभाजीनगर के छावनी इलाके में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। पुलिस को घटना की जानकारी सुबह सवा चार बजे मिली। आग लगने के बाद उसका धुआं पहली मंजिल में पहुंच गया, जहां दुकान के ऊपर एक परिवार रहता था। दम घुटने से सात लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि दर्जी की दुकान अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ एक इमारत के भूतल पर स्थित थी जबकि ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे। आग लगने का सही कारण जांच के बाद पता चल सकेगा।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान आसिम शेख (तीन), परी शेख (दो), वसीम शेख (30), तनवीर शेख (23), हामिदा बेगम (50), शेख सोहेल (35) और रेशमा शेख (22) के रूप में की गई है।

Updated 11:15 IST, April 3rd 2024