पब्लिश्ड 07:51 IST, January 13th 2025
LIVE UPDATES/ Mahakumbh Mela 2025 Live: पौष-पूर्णिमा से महाकुंभ की शुरुआत, संगम में पहले दिन उमड़ा आस्था का सैलाब
India News Live: पौष-पूर्णिमा के शुभ मौके से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। यहां पहले दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर आज पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने गांदेरबल जिले में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया।
पौष-पूर्णिमा के शुभ मौके से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। यहां पहले दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर आज पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने गांदेरबल जिले में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया।
12:48 IST, January 13th 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सुरंग का निरीक्षण
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में Z-Morh सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं।
12:49 IST, January 13th 2025
PM मोदी ने Z मोड़ टनल का किया उद्घाटन
आज पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करती है और गर्मियों में लद्दाख की यात्रा को आसान बनाएगी।
12:06 IST, January 13th 2025
तेजस्वी के बयान पर संजय जयसवाल बोले- अपराधी कोई भी हो, कार्रवाई होगी
भाजपा सांसद संजय जयसवाल ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "इस सुशासन सरकार में अपराधी कोई भी हो, हर हालत में उसकी गिरफ्तारी होगी और कार्रवाई होगी। तेजस्वी यादव के कार्यकाल में यही वो चंपारण है जहां किसी की घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं होती थी... यह बिहार की पहचान है कि अपराधी कोई भी हो, हर हाल में उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।"
12:05 IST, January 13th 2025
स्वार्थ के आधार पर बना INDIA गठबंधन कभी नहीं चल सकता- रविशंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "INDIA गठबंधन कहां है?...स्वार्थ के आधार पर बना हुआ गठबंधन कभी नहीं चल सकता...अब देश प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा-NDA के साथ है..."
12:04 IST, January 13th 2025
एलजी के बयान के बाद बोलीं आतिशी- दस्तावेज बिल्कुल साफ
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "...कल शाम को एलजी साहब ने एक बयान जारी किया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं, लेकिन दस्तावेज बिल्कुल साफ हैं। DDA की मीटिंग हुई, लैंड यूज बदला गया, तो ये बिल्कुल साफ है कि भाजपा का झूठ पकड़ा गया है...भाजपा नेता झुग्गियों में जाते हैं, वहां के लोगों के साथ खाना खाते हैं, बच्चों के साथ खेलते हैं और कुछ महीने बाद वो सारी झुग्गियां तोड़ देते हैं...भाजपा झुग्गी विरोधी पार्टी है, गरीब विरोधी पार्टी है और झुग्गियां तोड़ने के अलावा उन्होंने आज तक दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए कोई काम नहीं किया।"
11:45 IST, January 13th 2025
पीएम मोदी मकर संक्रांति और लोहड़ी उत्सव में होंगे शामिल
पीएम मोदी आज शाम साढ़े 4 बजे दिल्ली में आयोजित मकर संक्रांति और लोहड़ी उत्सव में शामिल होंगे।
11:23 IST, January 13th 2025
महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं- ब्रजेश पाठक
महाकुंभ पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं। मैं सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सभी व्यवस्थाएं परिपूर्ण हैं...उत्तर प्रदेश सरकार ने हर स्थिति से निपटने के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं..."
10:48 IST, January 13th 2025
सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी।
10:47 IST, January 13th 2025
मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा- महाकुंभ पर बोले विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "...आज महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है...विकसित भारत के साथ विकसित बिहार की ओर हम सब लोग कदम बढ़ाएंगे...सभी के मन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा..."
10:46 IST, January 13th 2025
महाकुंभ सनातन का प्रतीक- सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महाकुंभ पर कहा, "महाकुंभ सनातन का प्रतीक है और महाकुंभ में जो नहाएगा उसका जीवन भी स्वच्छ हो जाएगा।"
09:55 IST, January 13th 2025
महाकुंभ को लेकर व्यवस्था ठीक चल रही- DIG वैभव कृष्ण
महाकुंभ पर DIG वैभव कृष्ण ने कहा, "अनुमानित आंकड़ा 50 लाख के करीब है। अब तक इतने लोग स्नान कर चुके होंगे। व्यवस्था ठीक चल रही है... भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक तरीके से हो रही है... हमारी जितनी भी व्यवस्थाएं हैं वो काफी पर्याप्त है..."
09:52 IST, January 13th 2025
संस्कृतियों का संगम भी, श्रद्धा और समरसता का समागम भी- सीएम योगी
सीएम योगी ने भी अपने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें श्रद्धालुओं को आस्था की डुबकी लगाते देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा, 'जहां संस्कृतियों का संगम भी है, श्रद्धा और समरसता का समागम भी है। 'अनेकता में एकता' का संदेश देता महाकुंभ-2025, प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार करा रहा है।'
09:51 IST, January 13th 2025
सुबह साढ़े 9 बजे तक लगभग 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज में संगम की रेती पर लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक जमावड़े में देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे हैं। भक्ति भाव से भरे श्रद्धालुओं का आज सुबह 5 बजे से ही संगम में डुबकी लगाना जारी है। जानकारी है कि सुबह साढ़े 9 बजे तक लगभग 60 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।
09:00 IST, January 13th 2025
पीएम मोदी ने महाकुंभ की दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है! महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा। महाकुंभ भारत की कालातीत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का उत्सव मनाता है..."
08:24 IST, January 13th 2025
जर्मनी में रह रहे जितेश प्रभाकर पत्नी और बच्चे संग पहुंचे महाकुंभ, जाहिर की खुशी
मैसूर के मूल निवासी और अब जर्मनी में रह रहे जितेश प्रभाकर अपनी पत्नी सास्किया नॉफ और एक बच्चे आदित्य के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचे। जितेश ने कहा, "...इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं यहां (भारत में) रहता हूं या विदेश में, जुड़ाव होना चाहिए। मैं हर दिन योग का अभ्यास करता हूं। व्यक्ति को जमीन से जुड़े रहना चाहिए और हमेशा अपने भीतर की यात्रा करने की कोशिश करनी चाहिए।"
सास्किया नॉफ ने बताया, "मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे यहां आना हमेशा अच्छा लगता है..."
08:22 IST, January 13th 2025
महाकुंभ 2025: भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय ने गाईं पंक्तियां
भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय ने बचपन के दिनों को याद करते हुए कुछ पंक्तियां गाईं, जब वे कुंभ और महाकुंभ के दौरान अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ प्रयागराज आया करते थे। कृष्णानंद राय ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी अपील की।
08:21 IST, January 13th 2025
त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। आज 13 जनवरी - पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है।
07:54 IST, January 13th 2025
CM योगी ने दी महाकुंभ की बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह उठकर देशवासियों को पौष पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'पौष पूर्णिमा की बधाई। विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुंभ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुंभ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुंभ पर्व।'
07:51 IST, January 13th 2025
कुंभ में हम असली भारत को देख सकते हैं- विदेशी श्रद्धालु
महाकुंभ में शामिल होने रूस से आई एक श्रद्धालु ने कहा, "...'मेरा भारत महान'...भारत एक महान देश है। हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। यहां हम असली भारत को देख सकते हैं - असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है... मुझे भारत से प्यार है..."
07:50 IST, January 13th 2025
पीएम मोदी जेड-मोड सुरंग का करेंगे उद्घाटन
आज पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। वह गांदेरबल जिले में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे। जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के वास्ते प्रधानमंत्री मोदी की कश्मीर घाटी यात्रा को लेकर पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने सुरक्षा संबंधी चौकसी और क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेने की कवायद तेज कर दी। यह सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करती है और गर्मियों में लद्दाख की यात्रा को आसान बनाएगी।
07:49 IST, January 13th 2025
पौष-पूर्णिमा से महाकुंभ का आगाज
पौष-पूर्णिमा के शुभ मौके से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। यहां पहले दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। आज से शुरू हुए महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा।
अपडेटेड 12:49 IST, January 13th 2025