sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:30 IST, January 22nd 2025

MP: सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, प्रताड़ना से परेशान महिला पहुंच गई कोर्ट

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करना वाला मामला सामने आया है जहां सुहागरात पर बहू की वर्जिनिटी जांचने के लिए ससुरालवालों ने अमानवीय तरीके अपनाए।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
When no traces of blood were found after the wedding night
When no traces of blood were found after the wedding night | Image: Social Media

भारत में बेटियां एक तरफ चांद पर जा रही हैं, अपनी प्रतिभा का लोहा देश और दुनिया में मनवा रही हैं, अपने साहस और शौर्य के दम पर तिरंगे का मान बढ़ा रही हैं, तो दूसरी तरफ उसी भारत में बेटियों के चरित्र पर सवाल उठाने वाली कुप्रथाएं आज भी समाज को अंदर से खोखला किए जा रही हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करना वाला मामला सामने आया है जहां सुहागरात (Firstnight of marriage) पर बहू की वर्जिनिटी (Virginity) जांचने के लिए ससुराल वालों ने अमानवीय तरीके अपनाए।

सुहागरात पर जब सफेद चादर के ऊपर जब खून के निशान नहीं मिले तो ससुराल वालों ने बहू पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाकर उसके साथ दुर्व्यहार किया। पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा का है। पीड़िता को कई तरीके से शारीरिक और मानसिक प्रताड़नाओं को झेलना पड़ा।

ससुराल वालों ने उठाए बहू की वर्जिनिटी पर सवाल

ससुराल वालों की प्रताड़ना जब हद से ज्यादा बढ़ गई तब पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के सामने सारा व्यथा सुनाई। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर समाज की विकृत मानसिकता उजागर हुई है जो समाज में फैली कुरीतियों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर कोर्ट पहुंची पीड़ित

दरअसर, पीड़ित महिला की शादी 12 दिसंबर 2019 को भोपाल में रहने वाले एक युवक से हुई थी। शादी की पहली रात जब उसके साथ वर्जिनिटी चेक करने के लिए अमानवीय तरीके अपनाए गए तो वो चुप रही लेकिन धीरे-धीरे ससुरालवालों ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। पीड़िता की सास ने बहू की वर्जिनिटी पर खुलेआम सवाल उठाना शुरू कर दिए और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिसके बाद ससुरालवाले किसी न किसी बात को लेकर बहू को परेशान करने लगे। तमाम विवाद के बीच महिला गर्भवती हो गई और एक बेटी को जन्म दिया। इसके बावजूद भी जब ताने बंद नहीं हुए तो उसने परेशान होकर इंदौर की जिला अदालत में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, कर्नाटक एक्सप्रेस से कुचलकर 11 की मौत

अपडेटेड 19:45 IST, January 22nd 2025