sb.scorecardresearch

Published 17:39 IST, December 4th 2024

Madhya Pradesh: कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए दो नर चीते, वायु और अग्नि रखे नाम

MP News: कूनो नेशनल पार्क में अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के मौके पर अग्नि और वायु नाम के दो नर चीते पारोंद क्षेत्र में छोड़े गए हैं, दोनों चीते स्वस्थ हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Cheetah
Representative image | Image: PTI

श्योपुर, चार दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर ‘वायु’ और ‘अग्नि’ नाम के दो चीतों को जंगल में छोड़ा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उद्यान में चीतों की मौजूदगी आगंतुकों को सफारी के दौरान इन जानवरों को देखने का एक अनूठा अवसर प्रदान कर सकती है।

मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) और ‘लायन प्रोजेक्ट’ के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने एक विज्ञप्ति में बताया, “अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर अग्नि और वायु नाम के दो नर चीते को पारोंद क्षेत्र में सफलतापूर्वक छोड़ दिया गया। दोनों चीते स्वस्थ हैं।”

12 शावक सहित 24 चीते 

उन्होंने कहा कि पारोंद क्षेत्र अहेरा पर्यटन क्षेत्र के अंतर्गत आता है इसलिए पर्यटक सफारी यात्राओं के दौरान चीतों को देख सकते हैं। श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में वर्तमान में 12 शावक सहित 24 चीते हैं।

अधिकारी ने बताया कि चीतों को पहले बाड़ों में रखा जाता है और अग्नि व वायु को छोड़ना भारत में इस प्रजाति को फिर से लाने के प्रयासों का हिस्सा है, जहां शिकार और अन्य कारणों से सात दशक पहले विलुप्त घोषित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: MP: चरित्र पर करता था शक, तलाक पर फंसा पेंच तो घर में घुसकर पत्नी-साली को चाकू से गोद डाला
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 17:39 IST, December 4th 2024