Published 19:55 IST, October 29th 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स भोपाल के प्रशासनिक खंड ‘कौटिल्य भवन’ का उद्घाटन किया।
Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से मंगलवार को मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज और भोपाल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नए प्रशासनिक खंड सहित कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने मंदसौर, नीमच और सिवनी में स्थित तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया और मंदसौर, शिवपुरी, राजगढ़, रतलाम और खंडवा में प्रस्तावित नर्सिंग कॉलेज की आधारशिला रखी। सुरक्षित और कुशल तरीके से आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति के लिए एक उन्नत ड्रोन सेवा भी शुरू की गई।
एक अधिकारी ने बताया कि तीन नए मेडिकल कॉलेज और प्रस्तावित नर्सिंग संस्थान के निर्माण पर कुल 961 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नीमच में कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां नए मेडिकल कॉलेज का नाम दिवंगत मुख्यमंत्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा के नाम पर रखा गया।
PM मोदी ने एम्स भोपाल के प्रशासनिक खंड ‘कौटिल्य भवन’ का उद्घाटन किया
अन्य परियोजनाओं के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स भोपाल के प्रशासनिक खंड ‘कौटिल्य भवन’ का उद्घाटन किया। यह 64.44 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 11,900 वर्ग मीटर में फैली एक आधुनिक छह मंजिला इमारत है। इस नई सुविधा से चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और नैदानिक सेवाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 376 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इंदौर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) मॉडल अस्पताल और रोग केंद्र का भी उद्घाटन किया।
देश में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने देश में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मध्यप्रदेश के श्रम मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘300 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल का निर्माण 376 करोड़ रुपये में किया गया है। श्रमिकों को एम्स की तर्ज पर उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।’’
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 500 की जा सकती है। पटेल ने कहा कि चार माह बाद ईएसआईसी अस्पताल में एक नया खंड शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष मरीजों के रक्त जांच में प्रवृत्तियों की प्रकृति पर अध्ययन किया जाएगा।
मंत्री ने कहा, ‘‘यदि इस अध्ययन से कोई विशिष्ट प्रवृत्ति सामने आती है, तो हम तदनुसार मरीजों को उचित उपचार प्रदान करेंगे और उन्हें संभावित स्वास्थ्य समस्याओं से बचाएंगे।’’
अधिकारियों ने बताया कि नंदा नगर में 1965 से चालू 150 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल को एक मॉडल अस्पताल में तब्दील किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव ने झालावाड़-रामपुरा-नीमच तक चार लेन की सड़क के निर्माण की घोषणा की।
Updated 19:55 IST, October 29th 2024