पब्लिश्ड 16:10 IST, August 27th 2024
कैदियों के हाथों में पेट्रोल पंप सौंपा जाएगा, भोपाल में पहल करते हुए 9 कैदियों को दी स्पेशल ट्रेनिंग
Bhopal Jail Petrol Pump: भोपाल की सेंट्रल जेल में एक अनूठी पहल के तहत कैदियों को अब हथियार की जगह पेट्रोल पंप की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सत्य विजय की रिपोर्ट
Bhopal Jail Petrol Pump: भोपाल की सेंट्रल जेल में एक अनूठी पहल के तहत कैदियों को अब हथियार की जगह पेट्रोल पंप की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 9 कैदियों को खास ट्रेनिंग देकर पेट्रोल पंप के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। यह पेट्रोल पंप जेल के मुख्य द्वार के सामने एयरपोर्ट रोड पर स्थित है।
यह नवाचार मध्य प्रदेश सरकार और भोपाल जेल विभाग द्वारा शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य कैदियों को सजा पूरी होने के बाद समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। जिन कैदियों ने कभी हत्या जैसे गंभीर अपराध किए थे, वे अब पेट्रोल पंप पर कार्य करेंगे।
ताकि फिर से अपराध की ओर ने मुड़ें कैदी
इस पहल का मुख्य मकसद यह है कि कैदी जेल से बाहर निकलने के बाद फिर अपराध की ओर न मुड़ें, बल्कि जेल में रहते हुए सीखे गए कौशल से अपनी आजीविका चला सकें और समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें।
भोपाल में जेल कैदी पेट्रोल पंप पर करेंगे काम
राजधानी भोपाल में जन्माष्टमी के अवसर पर एक अद्वितीय पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया, जहां जेल के कैदी पेट्रोल और डीजल भरेंगे। यह पेट्रोल पंप भोपाल सेंट्रल जेल के सामने स्थित है और इसे जेल विभाग की जमीन पर स्थापित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य कैदियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाना है और उनके पुनर्वास में सहायता करना है।
कैदी को 500 रुपए की मजदूरी दी जाएगी
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कैदी ओपन जेल से होंगे और उन्हें प्रतिदिन 500 रुपए की मजदूरी दी जाएगी। हर शिफ्ट में 9 कैदी इस पंप पर काम करेंगे और पूरे पंप का प्रबंधन जेल प्रहरियों के हाथ में होगा। जिन कैदियों का आचरण संतोषजनक होगा, उन्हें ही इस पंप पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। पेट्रोलियम द्वारा सभी कैदियों को पेट्रोल भरने की उचित ट्रेनिंग दी गई है।
कैदियों को समाज में लौटाने की नई पहल
इस अनूठी पहल का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जन्माष्टमी के मौके पर किया। उद्घाटन के साथ ही कैदियों ने यहां काम शुरू कर दिया है और इस पहल ने फ्यूल लेने आए लोगों में उत्सुकता बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में यह पंप समाज में बदलाव की एक नई मिसाल बनेगा और कैदियों के पुनर्वास में अहम भूमिका निभाएगा।
अपडेटेड 23:09 IST, August 27th 2024