sb.scorecardresearch

Published 13:18 IST, October 28th 2024

मध्यप्रदेश के छतरपुर में बस पलटने से एक किशोर की मौत, 20 लोग घायल

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक ट्रक से टकराने के बाद बस पलट गई जिससे रीवा सैनिक स्कूल के 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य लोग घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
  • share
accident
accident | Image: ANI

MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक ट्रक से टकराने के बाद बस पलट गई जिससे रीवा सैनिक स्कूल के 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार आधी रात के बाद जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम तिराहे पर हुई। बस रीवा से ग्वालियर जा रही थी, तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) सलिल शर्मा ने बताया कि टक्कर के बाद बस पलट गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि रीवा में सैनिक स्कूल का एक छात्र और लगभग 20 अन्य लोग दुर्घटना में घायल हो गए।

डॉक्टर ने लड़के को मृत घोषित कर दिया

जिला अस्पताल के डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि पीड़ितों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां लड़के को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें आगे के इलाज के लिए ग्वालियर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

ट्रक से टकराने के बाद बस पलटी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लड़का दिवाली के त्यौहार के लिए अपने पैतृक स्थान लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शी रामेश्वर पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि वह बागेश्वर धाम से अपने एक दोस्त के साथ जा रहा था, तभी उसने देखा कि ट्रक का टायर फट गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने पहियों पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन बस से जा टकराया। पटेल ने घटना की जानकारी एसडीओपी को दी। पटेल ने बताया कि उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर बस की खिड़कियां तोड़कर 25 से 30 लोगों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: गायों को आवारा कहा तो खैर नहीं! अब से कह सकते हैं 'बेसहारा'; राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला

Updated 13:18 IST, October 28th 2024