sb.scorecardresearch

Published 19:35 IST, December 6th 2024

MP: सीहोर के स्कूल में लैंड जिहाद! मजारों के मकड़जाल से छात्र परेशान, पूछा सवाल- 1 से 9 कैसे हो गए?

हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि यहां पर पहले एक ही मजार हुआ करती थी लेकिन अब बढ़ते-बढ़ते 9 मजार हो गई हैं। बच्चों की सुरक्षा काफी प्रभावित होती है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

MP News: मध्य प्रदेश के सिहोर में शिक्षा के मंदिर लैंड जिहाद का शिकार हो रहे हैं। हिंदूवादी संगठनों के मुताबिक इन स्कूलों में असामाजिक तत्वों के जमघट से शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। यहां लैंड जिहाद फलफूल रहा है। एमपी की राजधानी से महज 40 किलोमीटर दूर सीहोर के उत्कृष्ट विद्यालय में मजारों का जाल फैला हुआ है।

हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि यहां पर पहले एक ही मजार हुआ करती थी लेकिन अब बढ़ते-बढ़ते 9 मजार हो गई हैं। बच्चों की सुरक्षा काफी प्रभावित होती है। हमारी प्रशासन से मांग है कि शैक्षणिक संस्था में इस तरह के अवैध धर्म स्थलों को हटाया जाना चाहिए। उनको यहां पर पूजा-पाठ की अनुमति क्यों दी जा रही है? यह नियमों के विरुद्ध है सारी मजारें सर्वे करके डिमोलिश करनी चाहिए।

मजारें ज्यादा पुरानी है या स्कूल पुराना, जांच जारी- शिक्षा अधिकारी

स्कूली शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह मजारें ज्यादा पुरानी है या स्कूल पुराना है। लंबे समय से यहां पर मजारें बनी हुई हैं। अब इस मामले में डेढ़ साल पहले आवेदन दिया गया था, इसे लेकर हम जांच करेंगे।

शैक्षणिक समय में किसी को भी पूजा की अनुमति नहीं- प्रिंसिपल

मामले में स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया की शैक्षणिक व्यवस्था और सुरक्षा के नजरिए से हमने प्रशासन को अवगत कराया था। लगभग डेढ़ साल पहले आवेदन दिया गया था, मजारें बहुत पुरानी हैं। शैक्षणिक समय में हम किसी को भी यहां पर पूजा के लिए आने की अनुमति नहीं देते लेकिन शैक्षणिक कार्य खत्म होने के बाद 1 घंटे तक यहां पर पूजा पाठ की अनुमति दी जाती है। अभी फिलहाल हमने प्रशासन से आग्रह किया है कि बच्चों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाए।

इसे भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का पदैल मार्च, फिर आंसू गैस और इंटरनेट बंद...

Updated 19:35 IST, December 6th 2024