sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:35 IST, January 3rd 2025

MP: नए साल पर पति की हैवानियत से कांपा ग्वालियर, पत्नी की कर दी हत्या, चंबल में बहाई अस्थियां; पहुंच गया थाने और फिर

MP Crime : ग्वालियर में पति ने अपनी पत्नी को न सिर्फ जान से मार डाला बल्कि उसका शव भी जला दिया और अस्थियां चंबल नदी में फेंक दीं।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
husband strangled wife to death
पति ने पत्नि को गला दबाकर मार डाला | Image: Shutterstock

MP Crime :  ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को न सिर्फ जान से मार डाला बल्कि उसका शव भी जला दिया और अस्थियां चंबल नदी में फेंक दीं। महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा, मृतक महिला के परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, नहीं तो हैवान पति ने तो पत्नी की अस्थियों तक विसर्जित कर दी थी, घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू सुरेश नगर की बताई जा रही है, न्यू ईयर शुरू होने से पहले रात को पति दीनू टैगोर और पत्नी चंचल के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर दीनू ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

शव को ठिकाने लगाने के बाद, आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए थाने जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि, रिश्तेदारों के संदेह के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीनू को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और लोग मृतक महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। 

अक्सर हुआ करता था पति-पत्नी का झगड़ा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू सुरेश नगर कॉलोनी में रहने वाले दीनू टैगोर की शादी चंचल से एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद से दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था, 31 दिसंबर को भी किसी बात को लेकर दोंनो में झगड़ा हो गया और झगड़े के बाद दीनू ने अपनी पत्नी चंचल का गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया।

हत्या करने के बाद अपने अपराध को छुपाने के लिए आरोपी दीनू टैगोर ने अपने पिता के साथ मिलकर षड़यंत्र रचा। एक एंबुलेंस बुलाई, फिर पत्नी के बीमार होने की कहानी बताते हुए रोता हुआ बाहर निकला और पत्नी को एंबुलेंस में रख कर अस्पताल ले जाने की बात कहकर निकला। जबकि वो पहले ही पत्नी की हत्या कर चुका था। वहीं 50 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव जिला मुरैना के कैमाराकलां पहुंचा गया। किसी भी रिश्तेदार को ना बताते हुए पत्नी के शव को जला दिया और अगले दिन अस्थियां और राख को चंबल नदी में फेंककर ग्वालियर लौट आया।

मायके वालों को हुआ शक, पुलिस को बताया 

ग्वालियर पहुंच थाटीपुर थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं पत्नी के गुमशुदा होने की जानकारी, उसने चंचल के मायके वालों को भी दी थी। चंचल के मायके वाले घर आए और इस संबंध में बात की तो दीनू ने कुछ अटपटे जवाब दिए। जिस पर उन्हें संदेह हो गया। जिसके बाद मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पति को राउंड अप कर उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पति दीनू और ससुर जरदान सिंह को हिरासत में लेकर एंबुलेंस को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसी घटनाएं बताती है कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा बड़े सवालों के घेरे में है, जहां एक महिला को मार दिया जाता है और फिर बोल दिया जाता है कि वो कहीं भाग गई। 

यह भी पढ़ें :  कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने दिल्ली को ‘आप-दा’ में धकेल दिया: PM मोदी

अपडेटेड 20:35 IST, January 3rd 2025