sb.scorecardresearch

Published 20:30 IST, December 28th 2024

MP: मंदसौर की मंडी में बारिश की भेंट चढ़ी किसानों की मेहनत, पानी में बह गया करोड़ों का लहसुन

MP News: बेमौसम बारिश के चलते मध्य प्रदेश के मंदसौर की मंडी में किसानों के महीनों की मेहनत पानी में बह गई। यहां करोड़ों का लहसुन बारिश में बह गया।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share

Madhya Pradesh Mandsaur Mandi: देशभर में कड़ाके की ठंड (Cold) के बीच बीते दिन यानी शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 को मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके बाद कई राज्यों में बारिश (Rain) और ओलावृष्टि (Hailstorm) हुई। वहीं मध्य प्रदेश (MP) के मंदसौर (Mandsaur) भी बारिश हुई, लेकिन यहां इस बेमौसम बरसात के चलते किसानों (Farmers) को काफी नुकसान हुआ। मंडी में व्यापार (Business) के लिए पहुंचे किसानों के लाखों-करोड़ों रुपए के लहसुन (Garlic) बारिश में बह गए और जो बचें भी वो पूरी तरह से पानी में भीग गए, जिससे व्यापारियों ने उसे लेने से मना कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है, कि अचानक हुई बारिश (MP Rain) का पानी किस तरह से लहसुन (Garlic) का ढे़र अपने साथ बहाकर ले जा रहा है। वहीं आस-पास के लोग लहसुन की लूट में जुट गए।

मंडी की व्यवस्थाओं से नाराज किसान, कहा भारी नुकसान हुआ

दरअसल, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते किसानों ने अपने माल को खुले में ही रखा हुआ था, जैसे ही तेज हवाओं के साथ बारिश आई वैसे ही किसान अपने लहसुन को सहेजने में जुट गए, लेकिन तब तक बारिश इतनी हो चुकी थी कि वे लहसुन को भीगने और पानी के साथ बहने से नहीं बचा सके। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है और उन्होंने मंडी की व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

सातवें आसमान पर है लहसुन के दाम

किसानों ने कहा कि अचानक बारिश हुई और कुछ भी समझ नहीं आया, मंडी में अपनी उपज को बचाने की व्यवस्था ही नहीं है। इन दिनों मंडी में लहसुन का अच्छा भाव मिल रहा है, यही बड़ी वजह भी है की यहां दूर-दूर से किसान अपने-अपने खेतों के लहसुन लेकर आ रहे हैं। कई लोगो का आरोप है की पहले लहसुन अच्छे भाव में व्यापारीयों ने खरीद ली थी, लेकिन बारिश आते ही मना कर दिया। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें… मनमोहन सिंह के निधन पर राजनीति कर रहे राहुल और खरगे-जेपी नड्डा

Updated 20:30 IST, December 28th 2024