sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:57 IST, January 17th 2025

MP: 2000 करोड़ के साइबर फ्रॉड के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, दुबई में भेजा गया पैसा: टेरर फंडिंग का भी शक

जांच में सामने आया कि इस रकम का बड़ा हिस्सा दुबई सहित बाकी देशों में भेजा गया है, जिससे टेरर फंडिंग की आशंका जताई जा रही है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Mumbai woman duped of Rs 1 lakh in a cyber fraud
साइबर फ्रॉड | Image: X

Cyber Fraud : मध्य प्रदेश साइबर सेल और ATS ने 2000 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस गिरोह ने सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को ठगा और फर्जी दस्तावेजों से 1300 म्यूल अकाउंट्स खोले। जांच में सामने आया कि इस रकम का बड़ा हिस्सा दुबई सहित बाकी देशों में भेजा गया है, जिससे टेरर फंडिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।

साइबर सेल और एटीएस ने एक बड़ी साइबर धोखाधड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को झांसा देकर उनके दस्तावेज हासिल करता था और फर्जी बैंक खाते खोलता था। जांच में पता चला कि इन 1300 अकाउंट्स से बीते 1.5 साल में 2000 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।

विदेशी कनेक्शन और टेरर फंडिंग की आशंका 

मामले ने तब गंभीर मोड़ लिया जब जांच में सामने आया कि इस धन का बड़ा हिस्सा दुबई सहित बाकी देशों में भेजा गया है। एटीएस को संदेह है कि यह पैसा टेरर फंडिंग में इस्तेमाल हो सकता है। एडीजी इंटेलीजेंस योगेश देशमुख ने बताया कि तकनीकी जांच के दौरान करोड़ों के लेनदेन का खुलासा हुआ है।

सावधानी और जागरूकता की अपील

साइबर एक्सपर्ट शोभित चतुर्वेदी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लेनदेन करते समय सतर्कता बरतें और अनजान स्रोतों पर भरोसा न करें। सरकार से इंटरनेट जागरूकता अभियान चलाने की भी अपील की गई है। ATS और साइबर सेल इस मामले की तह तक जाने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। अब तक बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और लैपटॉप बरामद किए गए हैं। मामले में आगे की जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में ठोस कचरे के निपटारे को लेकर SC सख्त, MCD-केंद्र को लगाई फटकार

अपडेटेड 20:57 IST, January 17th 2025