sb.scorecardresearch

Published 23:14 IST, December 18th 2024

भोपाल में लव जिहाद! साहिल ने नाम बदलकर युवती से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध और फिर...

आरोपी साहिल नाम के युवक ने नाम बदलकर पहले लड़की से दोस्ती की फिर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर ...

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
love jihad
भोपाल में लव जिहाद! साहिल ने नाम बदलकर युवती से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध | Image: Republic /Imaginative Pic

Love Jihad in MP: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर लव जिहाद और धर्मांतरण के षड्यंत्र का मामला सामने आया है। भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को एक मस्लिम युवक ने लव जिहाद का शिकार बनाया। आरोपी साहिल नाम के युवक ने नाम बदलकर पहले लड़की से दोस्ती की फिर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर जब शादी करने की बात आई तब युवक की असलियत खुली और उसने लड़की पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया।

पीड़ित युवती ने पुलिस को की गई शिकायत में आरोप लगाए हैं कि साहिल ने उसके साथ नाम बदलकर दोस्ती की और फिर उसके साथ धोखे से शादी के नाम पर उसका यौन शोषण किया अब वो उसे इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बना रहा है। जब पीड़िता ने धर्मांतरण से इनकार किया तो आरोपी युवक ने उससे रिश्ता तोड़ लिया। अब युवती ने बुधवार (18 दिसंबर) को 'संस्कृति बचाओ' मंच के कार्यकर्ताओं को लेकर कोलार थाना पहुंची। युवती की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।


साहिल ने पीड़िता को अपना नाम राहुल बताया था

पीड़िता ने बताया कि उसे 4 साल पहले एक अंजान नंबर से कॉल आने शुरू हुए थे। कॉल करने वाले ने खुद को राहुल बताया था। बाद में वह वाट्सएप मैसेज करने लगा। उसने लड़की को दोस्ती के लिए राजी कर लिया। कुछ समय में दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद आरोपी और पीड़िता की कॉल पर बातें चलती रहीं। आरोपी ने उससे इजहार किया, जिस पर लड़की ने हां कर दी। खुद को राहुल बताने वाले आरोपी का असल नाम साहिल खान है। वह जहांगीराबाद इलाके का रहने वाला है। उसने लड़की को मिलने बुलाया।


पीड़िता को झांसे में लेकर साहिल ने बनाए अवैध संबंध

जहांगीराबाद इलाके के एक कमरे में उसके साथ संबंध बनाए और शादी का झांसा दिया। पीड़िता को भरोसा था कि आरोपी उससे शादी करेगा तो लड़की ने विरोध नहीं किया। पीड़ित को जब आरोपी की सच्चाई पता लगी तो उसने विरोध किया। तब आरोपी ने भरोसा दिलाया कि उससे शादी करने के लिए वह अपना धर्म बदल लेगा। बाद में दोनों के संबंध आगे बढ़े। लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया तो पिछले दिनों आरोपी ने शर्त रखी कि शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाना होगा, पीड़िता ने इससे साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ेंः जबलपुर: अख्तर मंसूरी ने अश्लील वीडियो कर लगाया भगवान शंकर का गीत, FIR

Updated 23:14 IST, December 18th 2024