पब्लिश्ड 12:21 IST, August 30th 2024
अवैध संबंध या पागलपन! बेटे-बेटी को मां ने कुल्हाड़ी से काट डाला, बोली-मैं भी मरना चाहती थी, लेकिन...
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कलयुगी मां ने अपने दो मासूम बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर गर्दन अलग कर दी।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कलयुगी मां (Mother) ने अपने दो मासूम बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर गर्दन अलग कर दी। इसके बाद उसने दोनों की लाशों को जलाने की कोशिश की और मौके पर फरार हो गई। घर से 20 किमी दूरी पर नरसिंहपुर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर रायसेन पुलिस के हवाले कर दिया। महिला का नाम राधिका है।
पुलिस ने दोनों मासूमों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान 2 वर्षीय देव और 5 वर्षीय नैना के रूप में हुई है। मामला देवरी के वॉर्ड 4 की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राधिका मानसिक बीमार है तो कुछ लोगों ने कहा कि उसका किसी शख्स के साथ अवैध संबंध (Extra Marital Affair) थे। कुछ का तो ये भी कहना है कि राधिका और दोनों बच्चों को उसका पति राहुल किसी और को बेच दिया था। वहीं पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।
घर के अंदर से आई आवाज और उठते धुंए से पड़ोसियों को हुई जानकारी
पडोसियों ने बताया कि गुरुवार को घर के अंदर से धुआं उठ रहा था, जिसकी जानकारी बच्चों के दादा को दी गई, जिसके बाद पड़ोसियों ने उठ रहे घुंए की वजह को जानने के लिए झोपड़ी की तरफ बढ़े और उन्होंने देखा कि घर के अंदर दोनों बच्चे लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। वहीं, एक बच्चे को शरीर आग से झुलस गया था।
लोगों ने देखा कि घर अंदर कुछ सामान जल रहा था, जिसको तुरंत पानी डालकर बुझाया। इसके बाद बच्चों के दादा घर पहुंचे और उन्होंने पिता और पुलिस (Madhya Pradesh Police) को घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों ने बताया कि मृतक बच्चों के पिता और दादा गांव से आधा किलोमीटर दूर ही एक होटल पर काम करते हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मां को तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में बार-बार बयान बदल रही थी मां राधिका
पुलिस पूछताछ में राधिका बार-बार शाम तक बयान बदलती रही। पति से अलग होना चाहती थी इसलिए हत्या की। फिर कहा, खुद भी मरना चाहती थी। लेकिन बच्चों की हत्या के बाद मूड बदल गया, सुसाइड (Suicide) करने की हिम्मत नहीं हुई। फिर कहा, पति ने जेवर गिरवी रखा था। उसे डर था कि वह बेच न दे। क्षेत्र में अब चर्चा है कि हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग भी एक कारण हो सकता है। वहीं चर्चा ये भी है कि राधिका और दोनों बच्चों को राहुल ने किसी से बेच दिया था।
हत्या वाले दिन राधिका से मिलने आया था एक शख्स
बच्चों की हत्या के पीछे यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिला की एक युवक से दोस्ती थी। जिस दिन बच्चों की हत्या हुई, उस दिन वह महिला से मिलने आया था. उसी दौरान बच्चे भी घर पर थे। बच्चों ने अपनी मां को दूसरे आदमी के साथ देख लिया होगा। महिला को इस बात का डर सता रहा होगा कि बच्चे कहीं उसके पिता को सब कुछ न बता दें। इसी बात से परेशान होकर दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया होगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इसे भी पढ़ें- लंगडा भेड़िया, इंसानी खून की लत और अबतक 9 शिकार... आखिर कैसे आदमखोर बन गए बहराइच के 6 भेड़िए
अपडेटेड 15:11 IST, August 30th 2024