sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:59 IST, January 11th 2025

MP: आयकर की छापेमारी के दौरान घर में मिले मगरमच्छ, वन विभाग ने बचाया

Madhya Pradesh: सागर जिले के एक घर में आयकर विभाग ने छापेमारी करते हुए मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।

Follow: Google News Icon
  • share
Crocodiles Hug each other
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X Sagar Patoliya @kathiyawadiii

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक घर में आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान मगरमच्छ होने का पता लगाया था जिसके बाद शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बचा लिया।

मध्यप्रदेश के वन बल के प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा को बताया कि इस संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मियों को आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा मगरमच्छों की मौजूदगी के बारे में सूचित किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। हम अदालत को उनके बारे में सूचित करेंगे और उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे।’’

श्रीवास्तव ने हालांकि यह नहीं बताया कि कितने मगरमच्छों को बचाया गया या घर का मालिक कौन है।

एक शीर्ष आयकर अधिकारी ने कहा कि सागर में बीड़ी निर्माता, भवन निर्माण ठेकेदार और पूर्व भाजपा पार्षद राजेश केसरवानी से जुड़े स्थानों पर तलाशी ली गई। लेकिन उन्होंने मगरमच्छों के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक चार मगरमच्छों को बचाया गया है।

ये भी पढ़ें: मैं ट्रंप को हरा देता लेकिन पार्टी की एकजुटता की खातिर पीछे हटा: बाइडन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 09:59 IST, January 11th 2025