sb.scorecardresearch

Published 19:48 IST, November 15th 2024

'युवती के हाथ-पैर बांधे, मुंह में ठूंसा कपड़ा, फिर...' युवती को किडनैप करने वाला AAP नेता गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रीवा में एकतरफा प्यार में आम आदमी पार्टी के पूर्व रीवा विधानसभा प्रत्याशी ने एक युवती का अपहरण कर बंधक बना लिया और शादी का दबाव बना रहा था।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

सत्य विजय सिंह

मध्य प्रदेश के रीवा में एकतरफा प्यार में आम आदमी पार्टी के पूर्व रीवा विधानसभा प्रत्याशी ने एक युवती का अपहरण कर बंधक बना लिया और शादी का दबाव बना रहा था। मौका मिलते ही ड्राइवर की मदद से युवती आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस की पास पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

घटना उस समय हुई जब युवती किसी काम से स्टेडियम तिराहे के पास जा रही थी। उसी समय आरोपी गौरव वर्मा ने उसे सस्ता टैबलेट दिलाने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। गौरव वर्मा के साथ पहले युवती के काम किया था जिससे उसकी जान पहचान थी गौरव उसे बायपास, कैलाशपुरी और रिंग रोड सहित अन्य स्थानों पर घुमाने के बाद नेहरू नगर स्थित एक घर में ले गया। वहां उसने युवती के हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे बंधक बना दिया। गौरव और उसके साथी खाना लेने बाहर गए थे इस दौरान ड्राइवर ने कमरे का दरवाजा खोलकर युवती को छुड़ाया और उसे सुरक्षित घर तक पहुंचा दिया। घर पहुंचते ही युवती ने अपने परिजनों को आप बीती सुनाई जिसके बाद वे उसे लेकर थाने पहुंचे।

पुलिस ने गौरव और उसके साथियों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एसडीओपी डभौरा रुपेन्द्र धुर्वे, विवि थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा और बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय की निगरानी में विशेष टीमों का गठन किया। इन टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव वर्मा, उसके साथी निखिल साकेत और शनि साकेत को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस द्वारा सभी आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है गौरव वर्मा

गौरव वर्मा पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है दिल्ली में एक आईटी कंपनी में अच्छे खासे पैकेज पर नौकरी करता था इस दौरान उसका रुख आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ने लगा। अरविंद केजरीवाल से नजदीकियां बढ़ीं और उसने नौकरी छोड़ दी। रीवा विधानसभा क्षेत्र से उसे 2018 विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया इस चुनाव में गौरव की जमानत जब्त हो गई साथ ही चुनाव हारने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई। गौरव पहले से शादीशुदा था लेकिन चुनाव के बाद उसका तलाक हो गया था।

इसे भी पढ़ें: तौकीर रजा को क्यों धन्यवाद दे रहे धीरेंद्र; कहा-हिंदू मस्जिद में गए तो..

Updated 19:48 IST, November 15th 2024