Published 16:39 IST, December 18th 2024
MP: महिलाओं का अश्लील वीडियो एडिट कर लगाया भगवान शंकर का गीत, अख्तर मंसूरी पर FIR, भड़के हिंदू संगठन
MP News: अख्तर मंसूरी की घटिया करतूत से कटंगी इलाके के स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इस हरकत से दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो सकता है।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। यहां एक शरारती तत्व ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाते हुए एक वीडियो अपनी फेसबुक स्टोरी पर शेयर किया है। आरोपी ने अपनी स्टोरी में अश्लील वीडियो के साथ भगवान शंकर का गाना लगाकर शेयर किया है। जिस पर हिंदुओं ने अपना विरोध दर्ज कराया है।
ये पूरा मामला कटंगी इलाके हैं और आरोपी का नाम अख्तर मंसूरी है। फेसबुक पर अख्तर के आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो लगाने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया। आरोपी ने 55 सेकण्ड के अश्लील वीडियो को एडिट कर भगवान शंकर का धार्मिक गीत लगाया है। वीडियो में दो महिलाएं अश्लील हरकतें कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है।
दो समुदायों के बीच बढ़ सकता था तनाव
अख्तर मंसूरी की इस घटिया करतूत से कटंगी इलाके के स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अख्तर मंसूरी की इस हरकत से दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो सकता है। फिलहाल हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने वीडियो पर विरोध जताते हुए कटंगी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और IT एक्ट के तहत FIR दर्ज की है।
पहले हुआ था भगवान काल भैरव का अपमान
जबलपुर में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने का यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले ही जबलपुर में एक शरारती युवक ने भगवान काल भैरव को सिगरेट पिलाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। कई हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद जबलपुर पुलिस इस मामले में भी जांच शुरू कर करी है।
ये भी पढ़ें:
Updated 16:51 IST, December 18th 2024