sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:15 IST, January 14th 2025

गैर मर्द संग गुजारती थी रात...पत्‍नी की बेवफाई पर पति ने की खुदकुशी; अतुल सुभाष की तरह VIDEO डाल बोला- बर्बाद कर दिया

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक व्‍यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर अपनी जान दे दी है। उसने खुदकुशी से पहले अतुल सुभाष की तरह एक वीडियो बनाया और ऊंचाई से ट्रैक पर तेज

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
husband suicide jump railway track wife infidelity social media atul subhash
गैर मर्द संग गुजारती थी रात...पत्‍नी की बेवफाई पर पति ने की खुदकुशी; अतुल सुभाष की तरह VIDEO डाल बोला- बर्बाद कर दिया | Image: Pixabay

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक व्‍यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर अपनी जान दे दी है। उसने खुदकुशी से पहले अतुल सुभाष की तरह एक वीडियो बनाया और ऊंचाई से ट्रैक पर तेज रफ्तार ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। वीडियो में उसने अपनी पत्नी के दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध के चलते यह कदम उठाने की बात कही है। उसने बताया कि उसकी पत्‍नी से उसे बर्बाद कर दिया। वो कह रहा है कि मेरा वीडियो चंदशेखर तक पहुंचा देना ताकि मुझे न्‍याय मिल सके।

खुदकुशी करने वाला व्‍यक्ति बस का कंडक्टर था। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि पत्नी ने उसकी सारी अचल संपत्ति बिकवा दी और इसके बाद वह प्रेमी के साथ चली गई। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मृतक की पहचान बालमुकुंद वर्मा के रूप में हुई है।

मरने से पहले VIDEO में क्या बोला बालमुकुंद वर्मा

मृतक बालमुकुंद जीरापुर के झाड़मऊ गांव का रहने वाला है। लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ पचोर आकर रह रहा था। लेकिन बीते दिनों उसकी पत्नी किसी सुरेश नाम के व्यक्ति के साथ लसुडल्या में जाकर रहने लगी। जिसे उसने मनाना भी चाहा। लेकिन जब वह लौटकर नहीं आई तो उसने कहा कि मेरे साथ धोखा हुआ है। क्योंकि मेरा मकान, प्लाट और जो भी मेरे पास पैसा था वह सब मेरी पत्नी ने पैसे की खातिर बिकवा दिया।

अब मेरे पास कुछ नहीं बचा। ऐसे में अब जी कर क्या करूंगा। लेकिन जिन लोगों ने मेरे साथ धोखा किया है उन्हें सजा जरूर मिलना चाहिए। ऐसे में वह पचोर के पास स्थित नेवज नदी के पुल पर पहुंचा। जहां उसने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाया। वह वीडियो डालने के बाद पुल पर आ रही ट्रेन के सामने आ गया। जिससे टकराकर वह पटरी के बाजू में गिर गया। बताया जा रहा है कि वह घायल होने के बावजूद भी वह अपना वीडियो बनाता रहा। वीडियो को देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे पहले पचोर अस्पताल पहुंचाया। पचोर के बाद राजगढ़ रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान बालमुकम ने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें- Harsha Richhariya: 11 दिन में गर्लफ्रेंड होगी वश में! महाकुंभ की 'सबसे सुंदर साध्‍वी' ने बता दिया 'अचूक मंत्र'- VIDEO

अपडेटेड 21:15 IST, January 14th 2025